10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अधजले शव की होगी फॉरेंसिक जांच

गुमला के चिकित्सीय दल ने पोस्टमार्टम करने से किया इनकार

गुमला. गुमला थाना की डुमरडीह पंचायत स्थित कोरांबी गांव निवासी बुद्धेश्वर उरांव (60) के अधजले शव को गुमला पुलिस ने गुरुवार की देर शाम सात बजे सदर अस्पताल गुमला लाया गया, जहां उसे सदर अस्पताल के शव गृह में रखा गया. जो शुक्रवार की दोपहर एक बजे तक सदर अस्पताल में एक सफेद कपड़े में बंधा शवगृह में पड़ा रहा. दोपहर एक बजे बाद गुमला पुलिस ने उक्त सफेद कपड़े में बंधे शव को लेकर एफएसएल रांची में फॉरेंसिंक जांच के लिए ले जाया गया. बताते चलें कि गुमला पुलिस ने अधजला शव लाने के बाद सदर अस्पताल गुमला में सदर अस्पताल प्रबंधन गुमला द्वारा तीन चिकित्सीय दल का गठन शव के पोस्टमार्टम के लिए किया गया था, जिसमें डॉक्टर असीम अगुस्टीन मिंज, डॉक्टर प्रेमचंद्र भगत व डीएस डॉक्टर अनुपम किशोर थे. लेकिन तीनों चिकित्सकों ने शव का मुआयना करने के बाद सदर अस्पताल गुमला में शव के पोस्टमार्टम नहीं होने की बात कह कर उसे रांची एफएसएल के लिए पत्र प्रेषित कर दिया. इस कारण गुमला पुलिस को शव को लेकर रिम्स एफएसएल जांच के लिए दोपहर में लेकर जाना पड़ा. इस संबंध में डीएस डॉक्टर अनुपम किशोर ने बताया कि अधजला शव पुलिस द्वारा लाया गया था. शरीर का कुछ हिस्सा बचा हुआ था. नॉर्मल केस में सदर अस्पताल गुमला के चिकित्सकों द्वारा पोस्टमार्टम किया जाता है. लेकिन इस अधजले शव के लिए फॉरेंसिक एक्सपर्ट की जरूरत पड़ती है. फोरेंसिक एक्सपर्ट सिर्फ मेडिकल कॉलेज में होता है. जिले में इसकी बहाली नहीं होती है. अधजला शव के शरीर का कुछ हिस्सा बचा होने के कारण उसके स्कीन व हड्डी से फॉरेंसिक एक्सपर्ट डीएनए लेकर उसके परिवार के बच्चों से भी डीएनए लेकर उसकी जांच करते हैं. जिसमें शव उसके परिवार का है या नहीं है. यह प्रमाणित होता है. डीएनए की मिलान होने पर फोरेंसिक एक्सपर्ट रिपोर्ट देते हैं. इससे यह प्रमाणित होता है कि शव उसके परिवार का है. इसलिए उसके शव को फॉरेंसिक जांच के लिए रांची रेफर कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel