राज्य में दोबारा अबुवा सरकार बनाये : कल्पना सोरेन
जनता एकजुट होकर काम करें और राज्य में अबुआ सरकार यानि हेमंत सोरेन की सरकार बनाने के लिए वोट जरूर करें.
: झामुमो की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन ने बिशुनपुर विस से झामुमो प्रत्याशी चमरा लिंडा के पक्ष में चुनावी जनसभा की. 8 गुम 12 में कल्पना, चमरा व अन्य लोग 8 गुम 13 में सभा में भीड़ प्रतिनिधि, गुमला जनता एकजुट होकर काम करें और राज्य में अबुआ सरकार यानि हेमंत सोरेन की सरकार बनाने के लिए वोट जरूर करें. भाजपा आदिवासियों को जल, जंगल और जमीन से दूर करने का काम कर रही है. जिसे हम सभी को एकजुटता से विफल करना है. भाजपा वाले झारखंड के हितैषी नहीं हैं और न ही इन्हें हमारी चिंता है. ये झूठे वादे करते हैं. झारखंड बने हुए 24 वर्ष होने वाले हैं. जिसमें 20 साल भाजपा ने शासन ने किया. लेकिन भाजपा ने अपने शासन में हमारे हक, अधिकार और मान-सम्मान को कुचलने का काम किया. उक्त बातें झामुमो की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन ने कही. वे शुक्रवार को बिशुनपुर विधानसभा के खरका पंचायत अंतर्गत डेवीडीह पतराटोली में बिशुनपुर विधानसभा के प्रत्याशी चमरा लिंडा के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रही थी. कल्पना सोरेन ने कहा कि भाजपा जुमलेबाजी वाली पार्टी बनकर रह गयी है. इसकी बातों में आप लोग नहीं आये और यहां से संकल्प लेकर जाये कि 13 नवंबर को सभी लोग बूथ पर जाकर इंडिया गठबंधन से झामुमो प्रत्याशी बिशुनपुर के चमरा लिंडा को तीर धनुष छाप पर वोट देकर विजयी बनाये. उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंईयां योजना लागू की. शुरुआती समय में योजना के तहत एक हजार रुपये महीना मिला है. परंतु इस बार के विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में फिर से झामुमो सरकार बनी तो दिसंबर माह से महिलाओं के खाते में 2500 रुपये की राशि प्रत्येक माह दी जायेगी. उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टी भाजपा हमें बांटने का काम करेंगे. लेकिन हमें बंटना नहीं है. आप दिग्भ्रमित नहीं हो. आज हमें बिखरना नहीं है और राज्य में दोबारा हेमंत सोरेन सरकार बनानी है. इससे पूर्व कल्पना सोरेन के आगमन पर झामुमो प्रत्याशी चमरा लिंडा ने अपने कार्यकर्ताओं संग उनका स्वागत किया और मंच तक लाया. मौके पर विधायक चमरा लिंडा की धर्मपत्नी ललिता लिंडा, झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता शिवराम कच्छप, जिप सदस्य सतवंती देवी, सामाजिक कार्यकर्ता सह झामुमो युवा नेता अशोक उरांव, राधा तिर्की, शीला कुजूर, अमित एक्का, सजीत पन्ना, सुनील उरांव, मोहरलाल उरांव, जहीर खान, कृष्णा लोहरा, मंती उरांव, लालदेव उरांव, फकीरचंद उरांव, संजय गोप, शिशुपाल उरांव, बिनोद उरांव, चंद्रदेव उरांव, रामदयाल खरेवार समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है