पूर्व शाखा प्रबंधक ने 12 लाख रुपये का किया गबन, प्राथमिकी
सेटिन क्रेडिट केयर नेटवर्क लिमिटेड का मामला, जांच में जुटी पुलिस
गुमला.
शहर के बड़ाइक मुहल्ला स्थित सेटिन क्रेडिट केयर नेटवर्क लिमिटेड के पूर्व शाखा प्रबंधक (चतरा जिला निवासी) दीपक पाल ने 12 लाख रुपये का गबन किया है. फाइनेंस कंपनी के रांची जोन के सर्कल हेड आशुतोष कुमार की शिकायत पर गुमला सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में कहा गया है कि सेटिन क्रेडिट केयर नेटवर्क लिमिटेड एक फाइनेंशियल कंपनी है, जो गरीब महिलाओं के आर्थिक विकास के लिए जेएलजी के माध्यम से लोन देने का कार्य करती है. दीपक पाल सेटिन क्रेडिट केयर नेटवर्क लिमिटेड बड़ाइक मुहल्ला गुमला के शाखा प्रबंधक के पद पर कार्यरत था. उसका कार्य महिलाओं को समूह बना कर लोन देना और लोन की किस्त को समय से ऑफिस में जमा करवाना था. हमारी कंपनी का ऑडिट छह मई से 22 मई के दौरान किया गया. ऑडिट में पाया गया कि दीपक पाल बड़े पैमाने पर पैसों का गबन किया है और महिला समूह से वापस ली गयी किस्त को कार्यालय में जमा नहीं किया है. दीपक पाल द्वारा कुल गबन राशि 11 लाख, 99 हजार, 876 रुपये है, जिसमें शाखा की तिजोरी से छह लाख, 13 हजार पांच रुपये, प्री-क्लोज राशि चार लाख, 41 हजार, 43 रुपये, इएमआइ राशि 68,228 और प्रोडक्ट गबन की राशि 77,600 रुपये यानि कुल राशि 11,99,876 हैं. दीपक ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए कंपनी के साथ धोखाधड़ी कर पैसों का गबन किया. दर्ज प्राथमिकी में यह भी बताया गया है कि शंकर कुमार रीजनल मैनेजर बड़ाइक मुहल्ला ब्रांच के रीजनल मैनेजर हैं. उनके रीजन में सात अन्य ब्रांच भी आते हैं, जहां पर हमारी ऑडिट टीम ने इएमआइ हेरफेर और प्री-क्लोज में इस तरह की गड़बड़ी पायी गयी है, इनकी भी जांच की जाये. थाना प्रभारी ने कहा: थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह ने कहा है कि फाइनेंस कंपनी में हुए गबन मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. केस का आइओ गुमला सदर थाना की पुलिस अवर निरीक्षक बबीता कुमारी को बनाया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है