29 गुम 17 में. घायलों को खड़े होकर देखते लोग.
सिसई.
सिसई थाना गेट के समीप शुक्रवार को दो बाइक की सीधी भिड़ंत से बाइक सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. चारों घायलों को पुलिस वाहन में इलाज के लिए रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां अस्पताल में घायलों की पहचान घाघरा निवासी आशीष उरांव (18), जोभीपाट निवासी पवन उरांव (15), ममरला निवासी आकांक्षा बारला (20) व कोनजाली तिर्राडीह निवासी अजय उरांव (18) के रूप में हुई है. घायल आशीष व अजय की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए दोनों को रिम्स रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार आशीष व आकांक्षा (जेएच-07जे-3882) सीडी डॉन होंडा बाइक में सवार होकर घाघरा से सिसई आ रहे थे. इस दौरान पवन व अजय (जेएच-05सीजी-6043) बजाज पल्सर बाइक पर सवार होकर तीव्र गति से छरदा रोड की ओर जा रहे थे, तभी थाना गेट के समीप दोनों बाइक में सीधी टक्कर हो गयी.