Loading election data...

गुमला में लॉक डाउन के बीच तीन हादसे, चार लोगों की मौत

गुमला जिले में लॉकडाउन के बीच 24 घंटे के अंदर तीन हादसे हुए. इसमें चार लोगों की मौत हो गयी. चैनपुर में दो युवक व पालकोट में एक युवक की सड़क हादसे में जान गयी. जबकि रायडीह में अधेड़ ने आत्महत्या कर ली. पहली घटना में चैनपुर प्रखंड के कुरुमगढ़ थाना क्षेत्र स्थित घुसड़ी गांव के समीप करंज पेड़ से साइकिल सवार दो युवक टकरा गये. जिससे दोनों युवकों की मौत हो गयी. घटना रविवार देर शाम की है.

By AmleshNandan Sinha | April 20, 2020 7:37 PM

गुमला : गुमला जिले में लॉकडाउन के बीच 24 घंटे के अंदर तीन हादसे हुए. इसमें चार लोगों की मौत हो गयी. चैनपुर में दो युवक व पालकोट में एक युवक की सड़क हादसे में जान गयी. जबकि रायडीह में अधेड़ ने आत्महत्या कर ली. पहली घटना में चैनपुर प्रखंड के कुरुमगढ़ थाना क्षेत्र स्थित घुसड़ी गांव के समीप करंज पेड़ से साइकिल सवार दो युवक टकरा गये. जिससे दोनों युवकों की मौत हो गयी. घटना रविवार देर शाम की है.

Also Read: हिंदपीढ़ी से भागकर चितरपुर आये दो पर मामला दर्ज, होगी कड़ी कार्रवाई

हमारे संवाददाता दुर्जय पासवान की रिपोर्ट के अनुसार घटना में उरू बारडीह निवासी जदू मुंडा (20) की मौत घटना स्थल पर हो गयी. वहीं उसका दोस्त उरू बारडीह निवासी मेघनाथ रौतिया गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे सदर अस्पताल में भरती कराया गया. जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. मृतक मेघनाथ रौतिया के चचेरा भाई बसंत रौतिया ने बताया कि रविवार की शाम दोनों मृतक साइकिल से रोघाडीह गांव किराना दुकान से समान लेने गये थे. किराना का सामान लेकर साइकिल से लौटने के क्रम में घुसड़ी गांव के समीप ढलान में अनियंत्रित होकर करंज पेड़ में सीधी टक्कर मारने से जदू मुंडा की मौत हो गयी. वहीं मेघनाथ रौतिया घायल हो गया था. इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी.

दूसरी घटना : पालकोट थाना क्षेत्र के बसिया रोड में डहुडांड़ मोड़ के पास सोमवार की शाम को सड़क हादसे में आदेश कुजूर (25 वर्ष) की मौत हो गयी. वह तिलैडीह गांव से बाइक में सवार होकर अपने घर डहुडांड़ गांव लौट रहा था. तभी केउंद पेड़ को टक्कर मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में कर लिया है.

तीसरी घटना : रायडीह थाना क्षेत्र के नवागढ़ तेतरटोली निवासी तेजू नगेशिया (50) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. रविवार की रात तेजू अपने घर में खाना खाने के बाद सोया था. सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने मृतक के घर के बेर के पेड़ पर उसे रस्सी के साहरे लटके हुए देखा. आनन-फानन में घरवालों ने उसे पेड़ से नीचे उतारा. लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. पुलिस ने तीनों घटना में चारों शवों को कब्जे में लेकर गुमला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया है.

Next Article

Exit mobile version