12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला में 24 घंटे में चार लोगों की मौत, इनमें से तीन ने की आत्महत्या

मृतका के बेटे सुनिल लकड़ा ने बताया कि रविवार शाम मेरी मां को अचानक उल्टियां होने लगी और वह बेहोश हो गयी. जिसे इलाज के लिए बसिया अस्पताल लाया गया.

गुमला: गुमला जिले में 24 घंटे में चार अलग-अलग घटनाओं में चार की मौत हो गयी. इसमें तीन लोगों ने आत्महत्या की. जबकि एक वृद्ध महिला की आग से जलकर मौत हो गयी. आत्महत्या करने वालों में एक महिला सैनिक की पत्नी है. आत्महत्या के तीनों केस में यह पता नहीं चला है कि आखिर इन लोगों ने क्यों जान दी है. पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. इसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया. वहीं यूडी केस दर्ज कर आत्महत्या की जांच की जा रही है.

वृद्ध महिला ने कीटनाशक खाकर की आत्महत्या

बसिया थाना क्षेत्र के सोलंगबीरा पाखनाटोली निवासी जबरिया लकड़ा (60) ने कीटनाशक का सेवन कर आत्महत्या कर ली. मृतका के बेटे सुनिल लकड़ा ने बताया कि रविवार शाम मेरी मां को अचानक उल्टियां होने लगी और वह बेहोश हो गयी. जिसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बसिया लाया गया. बाद में पता चला कि मेरी मां ने कीटनाशक का सेवन कर लिया है. कुछ देर बाद ही उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. जिसके बाद उसकी मौत हो गयी. मेरे पिता लकवाग्रस्त हैं. इधर मामले की जानकारी मिलते ही बसिया पुलिस ने रेफरल अस्पताल पहुंचकर मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

Also Read: गुमला में थाना का घेराव, ग्रामीण बोले- बेकसूरों को परेशान कर रही पुलिस
कीटनाशक खाने से सैनिक की पत्नी की मौत

गुमला थाना क्षेत्र के तिर्रा गांव निवासी अंजनी देवी (28) की मौत कीटनाशक का सेवन करने से हो गयी. गुमला पुलिस को सूचना मिलने पर सदर अस्पताल पहुंचकर शव का पंचनामा किया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. मृतक के परिजनों ने बताया कि अंजनी ने कीटनाशक क्यों खाया है. इसकी जानकारी नहीं है. परिजनों ने बताया कि मृतका का पति आइटीबीपी में जवान है और वह फिलहाल राज्य से बाहर है. उसके कीटनाशक खाने की वजह क्या है. इसकी जानकारी किसी परिजनों को नहीं है.

Also Read: गुमला में पुल के पास पलटा पशुओं से लदा ट्रेलर, 40 से अधिक मवेशियों की मौत
युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

गुमला थाना के चेटर निवासी शिवम कुजूर (32) ने सोमवार की सुबह घर में दुपट्टा से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि युवक अविवाहित था और अपनी बुआ के साथ घर में रहता था. उसकी मां की मृत्यु हो चुकी है. पिता बीमारी के कारण अपनी बेटी के पास कांसीर गांव में रहता है. बताया जाता है कि युवक को मिर्गी रोग था. और उसकी मानसिक स्थिति भी थोड़ी खराब थी. घटना की सुबह उसकी बुआ काम करने चली गयी. वहीं युवक घर में खुद खाना बनाया. इसके बाद खाना खाकर दुपट्टा से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

आग से झुलस कर वृद्ध महिला की मौत

गुमला शहर के मुरली बगीचा निवासी मालती देवी (85) की आग तापने के क्रम में आग से जलने से सोमवार को मौत हो गयी. पुलिस को सूचना मिलने पर सदर अस्पताल पहुंचकर शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि मालती देवी गत एक वर्ष से हरिओम कॉलोनी स्थित अपनी बेटी के घर में रहती थी. जहां सोमवार की सुबह आग तापने के क्रम में उसके कपड़े में आग गयी. इस वजह से वह बुरी तरह झुलस गयी और उसकी मौत हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें