सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार को चार लोग घायल
बसिया थाना चौक के पास रांची-सिमडेगा पथ पर दो कार की हुई टक्कर
बसिया.
बसिया थाना चौक के समीप रांची-सिमडेगा मुख्य पथ पर दो कारों की टक्कर में आठ वर्षीय बालक समेत तीन लोग घायल हो गये. सभी घायल एक ही परिवार के हैं. घटना बुधवार की सुबह 7.30 बजे की है. एक नैनो कार ने अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे पिकअप से टकराते हुए स्विफ्ट कार में टक्कर मार दी. घटना में नैनो कार में सवार कार चालक सेराज अली (40), पत्नी नूरी खातून (35) व पुत्र साइद अली (8) समेत एक अन्य घायल हो गये. स्विफ्ट कार में सवार लोगों को हल्की चोट लगी हैं. घायल नूरी खातून ने बताया कि वे रांची से शादी समारोह में शामिल होने रायगढ़ जा रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नैनो कार की रफ्तार काफी तेज थी. संभवतः कार चालक को झपकी आ गयी, जिससे दुर्घटना हुई. नैनो कार के चालक सेराज अली को गंभीर चोट लगी है. उसके पैर की हड्डी टूट गयी है. शरीर के अन्य हिस्सों में भी गंभीर चोट लगी है. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को कार से निकाल कर इलाज हेतु रेफरल अस्पताल बसिया लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल सेराज अली को चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया. घटना की जानकारी मिलते बसिया पुलिस मौके पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर थाना लायी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है