कार में सवार चार युवक हथियार के साथ गिरफ्तार, जेल

कार में सवार चार युवक हथियार के साथ गिरफ्तार, जेल

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2024 8:47 PM
an image

गुमला.

गुमला पुलिस ने मंगलवार की रात बाइपास रोड के समीप से एक कार में सवार चार युवकों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों में पालकोट रोड सरनाटोली निवासी भोला साहू (20), शांति नगर निवासी सिरोमनी कुमार (21), सचिन कुमार (21) व करौंदा निवासी रिशु वैभव (22) शामिल हैं. सभी युवकों को बुधवार को जेल भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार गुमला पुलिस को सूचना मिली थी कि अपराध करने की नियत से एक कार बाइपास रोड से गुमला की ओर आ रही है. इस सूचना पर पुलिस ने सत्यापन हेतु पालकोट रोड स्थित केओ कॉलेज के समीप वाहन चेकिंग लगाया गया. इस दौरान बाइपास की तरफ से एक सफेद रंग का कार आयी, जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किये जाने पर कार में सवार लोग पुलिस को देख कर हड़बड़ाने लगे. इसके बाद गाड़ी (जेएच-ओआइएफटी- 3013) को रोका गया, जिसमें सवार लोगों से नाम पता पूछने पर अपना नाम कमशः भोला साहू, सिरोमनी कुमार, सचिन कुमार, रिशु वैभव बताया. इसके बाद चारों को बारी-बारी से तलाशी लेने पर भोला साहू के कमर में बायीं तरफ एक देसी रिवाल्वर. जिसमें दो जिंदा गोली लोड पायी गयी, सिरोमनी कुमार के दाहिना पॉकेट से दो जिंदा गोली, रिशु वैभव के दाहिने पॉकेट से एक जिंदा गोली पायी गयी. इन लोगों से बरामद हथियार व गोली के संबंध में कागजात की मांग करने पर कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया. इन लोगों से पूछताछ करने पर आगे बताया सभी लूटपाट की योजना बना कर सचिन कुमार के कार में सवार होकर गुमला दारू लाने के लिए जा रहे थे कि हथियार गोली के साथ पकड़ा गया. छापेमारी दल में पुअनि हिमांशु शेखर सिंह, पुअनि राजेंद्र मंडल, राजेश्वर लोहरा, सुनेश्वर सिंह शामिल थे.

एक लाख रुपये व जेवरात की चोरी

गुमला.

खोरा पतराटोली गांव की नूरी देवी के घर में चोरी की घटना घटी है. नूरी देवी के अनुसार एक लाख रुपये नकद व 30 हजार रुपये के जेवरात की चोरी हुई है. उन्होंने बताया कि वह गुमला सदर अस्पताल में भर्ती रिश्तेदार मरीज को देखने गयी थी, तभी उसके घर में चोरी की घटना घटी है.

ठंड लगने से विक्षिप्त की हुई मौत

भरनो.

प्रखंड के कुसुमबाहा बाजार के समीप एक अज्ञात विक्षिप्त की मौत ठंड लगने से हो गयी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है. विक्षिप्त के पास स्वेटर और शॉल नहीं था. वह इधर उधर घूमते रहता था और जहां-तहां सो जाता था. सोये अवस्था में ही उसकी मौत हो गयी. वह कई महीनों से भरनो क्षेत्र में रह रहा था. वह कुछ बोलता नहीं था. बस होटल के पास आकर खड़ा हो जाता, तो उसे कुछ खाने को मिल जाता था. बुधवार शाम को कुसुमबाहा बाजार के पास ग्रामीणों ने एक अज्ञात शव देख कर इसकी सूचना पुलिस को दी. थाना प्रभारी कंचन प्रजापति ने बताया कि गुरुवार को उक्त शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version