गुमला. सदर थाना क्षेत्र के करमडीपा निवासी जेफ्रियानुस केरकेट्टा ने सदर थाना में लिखित आवेदन सौंपकर खड़ियापाड़ा आजाद बस्ती निवासी मोहम्मद सप्पू आलम के खिलाफ एक लाख 12 हजार रुपये का चिप्स, बालू व ईंट गिराने के नाम पर ठगी किये जाने की शिकायत दर्ज करायी है. जिसमें पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. आवेदन में जेफ्रियानुस ने कहा है कि वे मूल रूप से गुमला के लुपुंग पाट गांव निवासी है. लेकिन वर्तमान में करमडीपा में घर बना रहे हैं. घर बनाने के लिए चिप्स, बालू व ईंट गिराने के लिए मोहम्मद सप्पू को पैसा दिया था. उसने पैसे के एवज में कुछ मेटेरियल गिराया. लेकिन और सामान गिराना बंद कर दिया. एक लाख 12 हजार रुपया उसके पास रह गया है. इसके बाद वह न तो मेटेरियल गिरा रहा है और न ही पैसा वापस कर रहा है. वह छह माह से टालमटोल कर दौड़ा रहा है. इधर चार माह से वह फोन भी नहीं उठा रहा है. जेफ्रियानूस ने आवेदन के साथ मोहम्मद सप्पू को दिये गये राशि का ऑनलाइन ब्योरा भी दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है