गुमला में गरीबों के लिए फ्री है एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड की जांच, बस इस दस्तावेज की है जरूरत

गुमला के सदर अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे व डिजिटल अल्ट्रासाउंड की सुविधा है. परंतु, इसका नि:शुल्क लाभ लेने के लिए राशन कार्ड का होना अनिवार्य है. अगर राशन कार्ड नहीं है तो पर्ची में अगर डॉक्टर नि:शुल्क जांच लिखते हैं

By Prabhat Khabar News Desk | September 10, 2022 2:40 PM

गुमला के सदर अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे व डिजिटल अल्ट्रासाउंड की सुविधा है. परंतु, इसका नि:शुल्क लाभ लेने के लिए राशन कार्ड का होना अनिवार्य है. अगर राशन कार्ड नहीं है तो पर्ची में अगर डॉक्टर नि:शुल्क जांच लिखते हैं तो फ्री में डिजिटल एक्स-रे व अल्ट्रासाउंड होता है. हेल्थ मैप कंपनी द्वारा सरकार से एमओयू लेकर डिजिटल एक्स-रे व डिजिटल अल्ट्रासाउंड गुमला अस्पताल में चलाया जा रहा है.

हेल्थ मैप कंपनी के सेंटर इंचार्ज असीम हक ने बताया कि डिजिटल एक्स-रे में लाल कार्ड, पीला कार्ड, गुलाबी कार्ड, बीपीएल को नि:शुल्क एक्स-रे किया जाता है. वहीं किसी चिकित्सीय पदाधिकारी द्वारा उसे नि:शुल्क लिख कर दिया जाता है, तो उसे भी नि:शुल्क एक्स-रे कर दिया जाता है.

वहीं अल्ट्रासाउंड में जननी शिशु सुरक्षा योजना, गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउंड नि:शुल्क किया जाता है. उन्होंने बताया कि जिन किन्हीं मरीजों के पास अगर राशन कार्ड व किसी चिकित्सीय पदाधिकारी द्वारा नि:शुल्क लिखा नहीं जाता है, तो एक्स-रे में उसे 60 रुपये से लेकर 255 रुपया तक लिया जाता है. यह दर जांच लिखे अनुसार लिया जाता है. वहीं अल्ट्रासाउंड में प्रति मरीज 323 रुपया लिया जाता है.

अल्ट्रासाउंड की सुविधा सप्ताह में तीन दिन :

इंचार्ज ने बताया कि मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को 11 बजे से चार बजे तक अल्ट्रासाउंड किया जाता है. चूंकि हेल्थ मैप कंपनी द्वारा अभी तक गुमला के लिए एक चिकित्सक प्रतिनियुक्त नहीं किया गया है. रांची से चिकित्सक उपरोक्त तीन दिन आते हैं. तब ही अल्ट्रासाउंड होता है. वहीं एक्स-रे के संबंध में कहा कि एक्स-रे सोमवार से शनिवार तक होता है. सुबह नौ बजे से पांच बजे तक होता है. सिर्फ रविवार को बंद रहता है.

Next Article

Exit mobile version