पेट्रोल भरे गैलेन में लगी आग, महिला झुलसी
सदर अस्पताल में इलाज के बाद रिम्स रेफर किया गया
सदर अस्पताल में इलाज के बाद रिम्स रेफर किया गया चैनपुर. चैनपुर प्रखंड की एक किराना दुकान संचालिका सरिता कुजूर को मोमबत्ती की रोशनी में पेट्रोल बेचना महंगा पड़ा. मोमबत्ती से पेट्रोल भरे जरकीन में आग लग गयी. आग की लपटें महिला सरिता कुजूर के नाइलन नाइटी को पकड़ लिया. इस कारण महिला 80 प्रतिशत से अधिक जल गयी. परिजनों ने आनन- फानन में सीएचसी चैनपुर में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया. सदर अस्पताल गुमला में भी चिकित्सकों ने उपचार के बाद महिला को रिम्स रेफर कर दिया. घायल महिला सरिता कुजूर चैनपुर में किराना दुकान चलाती है. दुकान में पेट्रोल भी बेचती है. गुरुवार की शाम एक व्यक्ति बोतल लेकर पेट्रोल खरीदने पहुंचा था. बिजली कट गयी थी. अंधेरा के कारण महिला ने मोमबत्ती जलायी और पेट्रोल का जरकीन दुकान से बाहर बरामदे में लायी. जरकीन से पेट्रोल बोतल में देने के दौरान पेट्रोल का गैस मोमबत्ती के संपर्क में आ गया और आग धधक गयी. आग उसके कपड़े को पकड़ लिया. बरामदा में होने के कारण घर व दुकान बच गयी. पेट्रोल लेने आये व्यक्ति व अन्य लोगों ने कपड़ों के सहारे आग पर काबू पा लिया. लेकिन महिला झुलस गयी.