महात्मा गांधी का जीवन मानव समाज के लिए प्रेरणास्रोत : उपायुक्त
जिला स्तरीय अधिकारियों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
गुमला.
जिले में बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती मनायी गयी. मौके पर विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम हुए. महात्मा गांधी की प्रतिमा व तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित कर सत्य व अहिंसा के मार्ग पर चलने व उनके आदर्श व सिद्धांत को जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लिया. जिला प्रशासन गुमला ने गुमला के इंडोर स्टेडियम में कार्यक्रम आयोजित किया, जहां उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी, पुलिस अधीक्षक शंभू कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त दिलेश्वर महतो, अपर समाहर्ता शशिंद्र कुमार बड़ाइक, एसडीओ सदर राजीव नीरज, डीसीएलआर गुमला, जिला नजारत उप समाहर्ता, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला खेल पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी तेज कुमार हस्सा समेत अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों ने गांधी पार्क में स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और भावभीनी श्रद्धांजलि दी. उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने कहा कि महात्मा गांधी का जीवन मानव समाज के लिए प्रेरणास्रोत है. उनके आदर्श व सिद्धांतों का समाज में आज भी समाज गहरा प्रभाव है. महात्मा गांधी के योगदान और उनके द्वारा समाज में फैलायी गयी शांति, सत्य और अहिंसा की शिक्षाओं के बारे में सभी जानने, समझने और उस पर अमल करने की जरूरत है, ताकि समाज में शांति बनी रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है