शहर में जगह-जगह लगा कचरे का ढेर

छह सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चित हड़ताल पर हैं नप के संविदा कर्मी

By Prabhat Khabar News Desk | August 28, 2024 9:33 PM

गुमला.

झारखंड लोकल बॉडीज इंप्लाइज के तत्वावधान में नगर परिषद गुमला में कार्यरत 150 दैनिक संविदा कर्मी अपनी मांगों को लेकर बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये, जिसका असर शहर में दिख रहा है. शहर में जगह-जगह कचरों को अंबार लग गया है. सफाई कर्मियों द्वारा साफ-सफाई नहीं करने से शहर की सूरत बदसूरत हो गयी है. इस संबंध में सफाई कर्मी रवींद्रनाथ महली ने कहा कि हमलोग छह सूत्री मांगों को लेकर आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. कहा कि हमलोग वर्षों से काम करते आ रहे हैं, परंतु अभी तक हमलोगों का स्थायीकरण नहीं किया गया है. सफाई कर्मी गंदूरा उरांव ने कहा कि हमलोग मजदूर आदमी हैं. हमलोगों की बहुत समस्याएं हैं. हमलोग पूरे शहर की सफाई करते हैं. कई बार हम लोगों के साथ मारपीट भी होती है, जिसे कोई देखने वाला नहीं है. कई वर्षों से हमलोग काम करते करते अब बूढ़े हो गये हैं. परंतु हमलोगों का स्थायीकरण अब तक नहीं हुआ है. मौके पर रवींद्र गोप, फुलमनी देवी, मंजू देवी, बलदेव, अमिता देवी, अमित तिग्गा, विजय उरांव, जतरा उरांव, देवकी देवी, बसंत लोहरा, प्रहलाद उरांव, निरोज तिर्की, विश्वनाथ उरांव, भीष्म तुरी, अर्जुन लोहरा, जेवियर मिंज, किशोर बिलुंग, बुचन उरांव, राधा कुमारी, सुनमती देवी, सीता राम उरांव, कैलाश किंडो, बंधन लोहरा, पीटर तिर्की, दीपक तिर्की, बिरसू अहीर, कुश लोहरा, जगमोहन लोहरा आदि सफाई कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version