घाघरा पुलिस ने अंतर राज्यीय चोर को पकड़ा है. आरोपी जशपुर जिला के टंगराटोली लोदाम निवासी शोएब शाह को रविवार की देर शाम गिरफ्तार किया गया. जिसे सोमवार को जेल भेज दिया गया. घटना के संबंध में थानेदार अकाश कुमार पांडे ने बताया कि एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि एक स्विफ्ट गाड़ी में सवार लोग एक मालवाहक पिकअप को बेचने की नीयत से वाहन को घाघरा से लोहरदगा ले जा रहे हैं. जिस पर कार्रवाई करते हुए घाघरा पुलिस द्वारा रविवार की देर रात करीब 10.30 बजे बड़काडीह व चांदनी चौक घाघरा में चेकिंग लगायी गयी.
चेकिंग में एसआइ सूरज रजक व एएसआइ नागमणि सिंह थे. चांदनी चौक में थानेदार व एसआइ कौशलेंद्र कुमार दल बल के साथ थे. वहीं बड़काडीह के समीप पुलिस द्वारा रोके जाने पर स्विफ्ट गाड़ी व मालवाहक पिकअप तेज रफ्तार से भाग गया. जिसके बाद जैसे ही घाघरा चांदनी चौक के समीप पहुंचे, तो पुलिस की गाड़ी देख वाहन छोड़ कर भागने लगे. इस क्रम में पुलिस द्वारा एक युवक को पकड़ा गया. जबकि अंधेरा का फायदा उठा कर तीन लोग फरार हो गये.
पुलिस द्वारा पूछताछ के क्रम में पकड़े गये आरोपी ने अपना नाम व पता साईंटांगरटोली लोदाम जशपुर निवासी शोएब शाह बताया. पुलिस द्वारा पकड़े गये पिकअप वाहन नंबर जेएच 0 बीटी 5384 को जब्त किया गया. जांच में गाड़ी का नंबर गलत पाया गया. पुलिस द्वारा चेचिस नंबर से पता किये जाने पर उक्त वाहन का सही नंबर जेएच 0 थ्रीक्यू 1349 है. जो सतबरवा गांव का है.
जिसके बाद शोएब शाह से कड़ाई से पूछताछ के क्रम में बताया कि गत 13 अक्टूबर 2020 को नेतरहाट रोड घाघरा से हुए पिकअप की चोरी भी उन्हीं के गिरोह के द्वारा की गयी थी. चोरी कांड में शोएब के साथ अन्य कई लोग शामिल हैं. थाना प्रभारी अाकाश कुमार पांडे ने कहा कि पुलिस छापामारी कर रही है. जल्द ही अन्य आरोपियों को पकड़ कर जेल भेजा जायेगा.