फर्स्ट रनर रही घाघरा की बेटी चंद्रमुनी
मिस यूनिवर्स इंडिया इंटरनेशनल प्रतियोगिता
घाघरा. दिल्ली में आयोजित मिस यूनिवर्स इंडिया इंटरनेशनल प्रतियोगिता के फर्स्ट रनर खिताब घाघरा प्रखंड के चेचेपाठ निवासी चंद्रमुनी कुजूर ने जीत कर प्रखंड, जिला व राज्य का नाम रोशन किया. चंद्रमुनी कुजूर ने बताया कि वर्तमान में वह अपने परिवार के साथ रांची में रहती है. रांची के ही स्टोरी लाइन इंडिया मैगजीन कंपनी द्वारा इस प्रतियोगिता में एसके स्टार कंपनी के साथ टाई अप किया गया था. समय-समय पर उनके द्वारा गाइडलाइन दी जाती थी. ऑनलाइन ऑडिशन दो चरण (वॉक व इंट्रो) में हुआ, जिसमें चंद्रमुनी का चयन हुआ. स्टोरी लाइन इंडिया मैगजीन की फाउंडर साधना व वाम्स मॉडलिंग इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर वसीम आलम ने ट्रेनिंग दी. प्रतियोगिता में 200 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. कई राउंड होने के बाद टॉप 10 का चयन किया गया, जिसमें लास्ट राउंड में चंद्रमुनी को मिस यूनिवर्स इंडिया इंटरनेशनल फर्स्ट रनर के रूप में चयन किया गया. इस सफलता के लिए चंद्रमुनी ने अपने माता-पिता, गुरु व परिजन का आभार जताया है. चंद्रमुनी के पिता बिजली विभाग बोर्ड हिमाचल में पदस्थापित हैं. बधाई देने वालों में अनिरुद्ध चौबे, अमित ठाकुर, आशीष कुमार सोनी, कृष्णा कुमार लोहरा, आदित्य भगत, शहजाद खान, दिलबहार अंसारी, नीरज कुमार साहू, राहुल कुमार आदि शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है