युवती ने फांसी लगा कर की आत्महत्या

पुलिस मामले की कर रही जांच

By Prabhat Khabar News Desk | July 27, 2024 10:30 PM

घाघरा.

थाना क्षेत्र के पुटो रोड ब्लॉक के पीछे सुप्रिया भगत (14) ने घर में दुपट्टा के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलने पर घाघरा पुलिस घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. घटना की सूचना मिलने पर परिजनों ने उसे सीएचसी घाघरा इलाज के लिए ले गये, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना शनिवार दिन के 10 बजे की है. घटना के संबंध में थानेदार ने बताया कि परिजनों के अनुसार उक्त किशोरी की तबीयत खराब थी. परिजन शुक्रवार को दोपहर में इलाज करा कर घर लाये थे. इसके बाद वह घर में सो रही थी. काफी देर के बाद भी वह घर से बाहर नहीं निकली, तो शक होने पर अंदर जाकर देखा गया, तो घर में लगी कड़ी में दुपट्टा के सहारे फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी. आत्महत्या का कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की अनुसंधान कर रही है.

फांसी लगा कर छात्र ने की आत्महत्या

बसिया

. बसिया के नारायण लोहरा के पुत्र आर्यन लोहरा (13) ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. जानकारी के अनुसार घटना शनिवार दोपहर लगभग 12 बजे की है. परिजनों के अनुसार आर्यन संत जोसफ विद्यालय कोनबीर नवाटोली के वर्ग आठवीं का छात्र था. परिजनों ने बताया कि आर्यन स्कूल से लौटा और अपने कपड़े बदलने के लिए कमरे में घुसा, जहां उसने तौलिया के सहारे फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. आनन-फानन में उसे उतार कर रेफरल अस्पताल बसिया लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर, छात्र की मौत की सूचना अस्पताल से बसिया थाना प्रभारी को दी गयी. इस पर थानेदार ने अपनी जवाबदेही से बचने के लिए कहा कि मृतक के परिजन को थाना भेज कर केस करने बोल दीजिये. इसके बाद आगे की कार्रवाई करते हैं. अस्पताल के लोगों ने कहा कि इससे पहले भी कई मामलों में थाना प्रभारी को जानकारी दी गयी, तो उन्होंने फोन पर साफ शब्दों में फोनकर्ता से कहा कि मृतक के परिजन से पूछिए कि वे पोस्टमार्टम करायेगा की नहीं या फिर शव को बिना पोस्टमार्टम कराये ले जाना चाहता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version