12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला की युवती मौत मामले में परिजनों ने प्रेमी पर जहर देकर हत्या का लगाया आरोप, जांच की मांग की

jharkhand news: गुमला की युवती उर्मिला कुमारी की मौत मामले में उसके परिजनों ने प्रेमी पर जहर देकर मारने का आरोप लगाया है. इस संबंध में मृतक की मां ने मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव और जिले के एसपी से न्याय की गुहार लगायी है.

Jharkhand Crime news: गुमला प्रखंड के चुहरू गांव निवासी 26 वर्षीय उर्मिला कुमारी की रांची के बहू बाजार स्थित किराये के घर में मौत हो गयी. 31 जनवरी, 2022 को पुलिस ने शव बरामद किया. पुलिस के अनुसार जहर खाने से मौत हुई है, जबकि मृतका की मां जावा देवी ने उर्मिला को जहर देकर हत्या करने का आरोप लगायी है.

मंत्री व एसपी से न्याय की गुहार

परिजनों ने मृतका के प्रेमी गुमला शहर के चेटर निवासी चंद्र वल्ल्भ भगत पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. इस संबंध में उन्होंने मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव व गुमला एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब को लिखित ज्ञापन सौंप कर निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है. इधर, जावा देवी की शिकायत के बाद मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने गुमला एसपी से मामले की जांच करने का निर्देश दिया है. जिससे पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके.

पहले दोस्ती की, फिर पति-पत्नी की तरह रहे, बाद में शादी से मुकरा

चुहरू गांव की जावा देवी ने अपने शिकायत पत्र में कहा है कि उसकी बेटी गुमला के बिरसा नगर में किराये के घर में रहकर केओ कॉलेज, गुमला में पढ़ाई करती थी. इसी दौरान अमृत नगर चेटर के चंद्र वल्लभ भगत उसके साथ छेड़छाड़ किया. फिर शादी का वादा कर एक साथ रहने लगे. इस दौरान युवती गर्भवती भी हुई. बाद में युवक ने उर्मिला का गर्भपात करा दिया. जनवरी 2020 को दबाव देकर गर्भपात करा दिया और विवाह करने से इनकार कर दिया.

Also Read: कभी चलती थी गोली, आज नक्सलियों के गढ़ में चला कुदाल, ग्रामीणों ने श्रमदान से बनायी 6 KM कच्ची सड़क
प्रेमी ने विवाह का दिया था आश्वासन

इस मामले की शिकायत गुमला में महिला थानेदार से की गयी थी. चंद्र वल्लभ भगत के विरूद्ध लिखित आवेदन दिया गया था. जिसके आधार पर महिला थाना द्वारा जारी नोटिस पर नवंबर 2020 से जनवरी 2021 में चंद्र वल्लभ भगत अपने माता- पिता के साथ थाना में उपस्थित होकर अपना दोष स्वीकार किया. दिसंबर 2021 तक विवाह करने का आश्वासन देकर केस को आगे नहीं बढ़ने दिया. जिसके बाद दोनों रांची में अलग-अलग किराया के घर में रहकर आगे की पढ़ाई करने लगे.

मृतका ने अपनी दीदी को बतायी थी परेशानी

इसी क्रम में 28 जनवरी, 2022 को उर्मिला रांची से अपनी दीदी निर्मला कुमारी के घर सोसो मोड़, गुमला में आकर रहने लगी, लेकिन वह निराश, दुखी और चुपचाप रहती थी. बहुत पूछने पर बताया कि चंद्र वल्लभ भगत उसके साथ लड़ाई-झगड़ा, गाली-गलौज करते हुए विवाह करने से इनकार कर दिया है. जिसके बाद उसकी दीदी ने चंद्र वल्लभ भगत को फोन की, तो फोन पर ही मेरी बेटी से लड़ाई-झगड़ा करने लगा.

प्रेमी के खिलाफ कार्रवाई की मांग

31 जनवरी, 2022 की दोपहर 12.30 बजे उर्मिला अपनी दीदी के घर से चुहरू जाने की बात कहकर अपना मोबाइल लेकर निकली, लेकिन उसी समय रात आठ बजे मेरी बड़ी बेटी को दूसरे परिचित से फोन से पता चला कि उर्मिला को बहू बाजार, रांची स्थित चंद्र वल्लभ भगत के किराया घर में जहर देकर हत्या कर दिया गया और उसे आत्महत्या का रूप दिया गया. उन्होंने चंद्र वल्लभ भगत के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

Also Read: तमिलनाडु गये झारखंड के मजदूर कृष्णा की मौत, खबर मिलते ही बेहोश हुई पत्नी, शव वापस लाने की लगा रही गुहार

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें