23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फूड प्वाइजनिंग से बच्ची की मौत, एक दर्जन से अधिक इलाजरत

सिसई प्रखंड के पुसो थाना के लरंगो टंगराटोली गांव की घटना

गुमला.

सिसई प्रखंड के पुसो थाना क्षेत्र के लरंगो टंगराटोली गांव में फूड प्वाइजनिंग का शिकार होने से उक्त गांव के एक दर्जन से अधिक लोग बीमार हो गये. वहीं संसद लोहरा की बेटी मोनिका कुमारी (15) की गांव में मौत हो गयी. पीड़ितों में अर्जुन लोहरा, खुशी कुमारी, सुशेना देवी, अमित लोहरा, खुशबू कुमारी, रूपक लोहरा, जोनिभा कुमारी, मनीषा कुमारी, बादल कुमार सिंह, सुप्रिया कुमारी, मोनिका देवी, आजंता कुमारी, आस्ता कुमारी शामिल हैं. सभी पीड़ितों को सीएचसी घाघरा से शनिवार की देर रात सदर अस्पताल गुमला रेफर किया गया था, जहां सभी इलाजरत है और सभी की स्थिति ठीक है. वहीं कुछ लोगों की तबीयत रात में ठीक होने पर वे सभी अपने घर चले गये. वहीं फूड प्वाइजनिंग में अधिकांश बच्चे शामिल हैं. जानकारी के अनुसार लरंगो टंगराटोली गांव के ग्रामीण कुआं का पानी पेयजल के लिए प्रयोग करते है. कुआं के पानी किसी प्रकार का कोई इंफेक्शन होने से उपरोक्त लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गये है. वहीं एक बच्ची की मौत हो गयी. घटना के संबंध में मुखिया सुफल उरांव ने कहा कि गांव में डायरिया फैलने की सूचना है. बासी भोजन खाने व कुआं का पानी का प्रयोग करने से उपरोक्त ग्रामीण फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए हैं. मैंने स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी है. स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंच कर मामले की जांच करेगी.

मसरिया नदी से शव बरामद, हत्या की आशंका

घाघरा.

थाना क्षेत्र के गोया रैयना मसरिया नदी से घाघरा पुलिस ने एक शव बरामद किया है. शव की शिनाख्त देवाकी कानाटोली निवासी दुर्गा लोहार (16) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह गांव की वार्ड सदस्य चिंता कुमारी खेत की ओर जा रही थी. इस दौरान उक्त नदी में शव देखा. इसके बाद इसकी सूचना ग्रामीणों को देते हुए घाघरा थाना को दिया. घाघरा थाना से थानेदार तरुण कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंच शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जानकारी के अनुसार दुर्गा देवाकी कानाटोली का निवासी है, पर वह बराडीह में अपनी नानी के घर में रहता था. बगल के गांव की एक युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. शनिवार को दुर्गा लड़की से मिलने के लिए उसके गांव आया था. इसके बाद से वह घर लौट कर नहीं गया. शव मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है. पुलिस हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए छानबीन में जुट गयी है. इस संबंध में एसआइ कृष्णा कुमार ने कहा कि सूचना मिलने पर उक्त स्थल से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है. शरीर में कहीं चोट के निशान नहीं है. गला दबा कर हत्या की गयी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

तालाब में डूबने से युवक की मौत

सिसई.

थाना क्षेत्र के बिरकेरा निवासी राजेश बड़ाइक के पुत्र रोशन बड़ाइक (15) की तालाब में डूबने से शनिवार की शाम को मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते रविवार को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया. जानकारी के अनुसार मृतक शनिवार की शाम को गांव की तालाब तरफ गया था, जहां हाथ व पैर धोने के क्रम में वह फिसल कर तालाब में गिर गया. समय से उसे मदद नहीं मिलने पर तालाब में डूबने से उसकी मौत हो गयी. परिजनों को सूचना मिलने पर वे तालाब पहुंचे, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें