Loading election data...

सर्पदंश से युवती की मौत

अलग-अलग घटना

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2024 9:38 PM

रायडीह.

सुरसांग थाना के गढ़गढ़ लोंगरा गांव निवासी रेशमा कुमारी (22) की मौत सांप के डंसने से हो गयी. सूचना मिलते गुमला पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि मंगलवार की रात वह अपने घर में जमीन पर सोयी थी. इस बीच बुधवार अहले सुबह उसके बिस्तर में घुस कर सांप ने डंस लिया, जिससे वह गंभीर हो गयी. परिजनों ने सड़क खराब होने से दो किमी खटिया में बोह कर मुख्य सड़क तक लाया गया. इसके बाद टेंपो के माध्यम से सदर अस्पताल गुमला सुबह आठ बजे लाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच कर मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने बताया कि गांव तक सड़क नहीं होने से परेशानी का सामना करना पड़ता है. रेशमा को लाने के लिए काफी परेशानी हुई. खटिया की जगह उसे वाहन में बैठा कर लाते, तो समय पर अस्पताल पहुंच कर उसकी जान बचायी जा सकती थी.

दो बाइक की टक्कर में दो घायल

भरनो.

भरनो ब्लॉक गेट के समीप दो बाइक की टक्कर में सरगांव निवासी रोपना उरांव व गुमला के एरिक किंडो घायल हो गये. भरनो पुलिस मौके पर पहुंच कर दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरनो ले गयी. डॉक्टरों की टीम ने प्राथमिक उपचार करने के उपरांत गंभीर स्थिति को देखते हुए दोनों को सदर अस्पताल गुमला रेफर किया. दोनों युवकों के सिर में गंभीर चोट लगी है.

वज्रपात की चपेट में आने से तीन घायल

गुमला.

पालकोट थाना के कुलबीर दौरीबारी चट्टान के समीप अचानक हुए वज्रपात से तीन लोग घायल हो गये. घायलों में साकिर शाह (14), अनवर शाह (15) व अफरोज शाह (13) शामिल हैं. घायलों को परिजनों ने सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार उपरोक्त तीनों दोस्त दौरीबारी चट्टान के समीप गत मंगलवार को घूमने गये थे, जहां तीन बजे अचानक बारिश के साथ हुए वज्रपात की चपेट में आकर तीनों घायल हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version