युवती के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
By Prabhat Khabar News Desk |
March 29, 2024 8:29 PM
घाघरा.
घाघरा प्रखंड के एक गांव की युवती के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. बैंक से पैसा निकालने के बहाने एक युवक ने युवती को ले गया. इसके बाद बैंक की जगह एक गांव ले जाकर दुष्कर्म किया. दुष्कर्म की घटना के बाद गुरुवार की शाम पीड़िता अपने मामा-मामी के साथ थाना पहुंच कर लिखित आवेदन देते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. आवेदन मिलते थानेदार तरुण कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपी दीपक उरांव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उन्होंने कहा कि घटना में प्रयोग की गयी स्कूटी को बरामद कर थाना लाया गया है.