प्रेम जाल में फंसा कर युवती से दुष्कर्म व छह लाख की ठगी
पीड़िता ने एसपी को ज्ञापन सौंप कर लगायी न्याय की गुहार
पीड़िता ने एसपी को ज्ञापन सौंप कर लगायी न्याय की गुहार
प्रतिनिधि. चैनपुर (गुमला)
चैनपुर प्रखंड की एक जनजातीय युवती को प्रेम जाल में फंसा कर इच्छा के विरुद्ध दुष्कर्म करने और जमीन व मकान बनाने के नाम पर छह लाख रुपये ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है. युवती के साथ मारपीट भी की गयी है, जिसका वीडियो जारी किया गया है. इस मामले में पीड़ित युवती ने गुमला एसपी को लिखित आवेदन सौंप कर आरोपी चैनपुर प्रज्ञा केंद्र के संचालक सत्यम केसरी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. युवती ने एसपी को दिये आवेदन में कहा है कि मैं अपने गांव से आधार कार्ड सुधार करने के लिए चैनपुर के पीपल चौक स्थित प्रज्ञा केंद्र संचालक सत्यम केसरी के प्रज्ञा केंद्र गयी थी. बातचीत के क्रम में सत्यम केसरी ने मेरा फोन नंबर ओटीपी व पासवर्ड पूछने की बात कह कर ले लिया. इसके बाद वह प्रतिदिन मेरे फोन नंबर में मैसेज करने लगा व बात करता था. उसकी बातों में आकर मैं उससे बात करने लगी. उसके बार-बार पूछने पर मैं घर में अकेले रहने की बात बताती थी, तो वह अक्सर मेरे घर आकर मेरे इच्छा के विरुद्ध मेरा साथ दुष्कर्म करता था. मेरे द्वारा विरोध करने पर शादी करने का वादा किया था. इस काम में सत्यम का भाई शुभम केसरी भी साथ देता था. इसके बाद वह मुझे पांच अगस्त 2022 को काम लगवाने की बात कह कर दिल्ली ले गया. इसके बाद मुझे घर में घरेलू काम के लिए लगवा दिया और कहा कि जो भी पैसा कमाना मुझे देते रहना और उसी पैसा से जमीन खरीदेंगे और शादी कर साथ रहेंगे. इसके बाद मैं प्रत्येक महीना घरेलू काम से पर्याप्त रकम जमा कर सत्यम केसरी के कहे अनुसार ऑनलाइन उसके खाते में भेज देती थी. इसके बाद मैं दिल्ली से वापस लौटी. जमीन खरीदने के नाम पर विभिन्न किस्तों में कुल छह लाख रुपये से अधिक रकम ले लिया. 18 जुलाई 2024 को मैं सत्यम केसरी को जमीन दिखाने, निबंधन कराने व शादी करने की बात की, तो सत्यम केसरी और उसका भाई शुभम केसरी उग्र होकर गाली-गलौज करने लगा. इस दौरान जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए मारपीट भी की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है