14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला : युवती ने शादी से किया इनकार तो युवक ने कर ली आत्महत्या, जानें क्या है मामला

युवक की जाति जानने के बाद एक युवती ने शादी करने से इंकार कर दिया. इससे आहत युवक ने व्हाटसअप के स्टेटस में फोटो व सुसाइड शब्द लिखकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

युवक की जाति जानने के बाद एक युवती ने शादी करने से इंकार कर दिया. इससे आहत युवक ने व्हाटसअप के स्टेटस में फोटो व सुसाइड शब्द लिखकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मामला गुमला थाना क्षेत्र के बरिसा टोंगरी की है. बरिसा टोंगरी में रवि चौधरी का क्रसर है. मृतक मध्य प्रदेश के कटनी जिला स्थित विजरादूगढ़ थाना के झरिया गांव निवासी इंद्रभान वर्म्मन (21) उसी क्रसर में मजदूरी करता था.

क्रसर के एक कमरे में बुधवार की रात युवक ने फांसी लगा ली. मरने से पहले युवक ने व्हाटसअप के स्टेटस में अपनी व अपनी प्रेमिका का फोटो अपलोड किया. साथ ही आत्महत्या के कारणों को भी जिक्र फेसबुक में किया है. युवक द्वारा फांसी लगाने के बाद उसके साथियों ने उसे फंदे से उताकर सदर अस्पताल गुमला लाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

गुमला पुलिस को सूचना मिलने पर एसआइ अमित कुमार व प्रेस सागर सिंह सदर अस्पताल पहुंचकर शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. घटना के संबंध में मृतक के भाई ने बताया कि उसका भाई एक युवती से प्रेम करता था. लेकिन युवती द्वारा जाति अलग अलग होने की बात कहकर शादी से इंकार करने पर उसने मानसिक दबाव में आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिससे उसकी मौत हो गयी.

इस संबंध में एसआइ अमित कुमार ने बताया कि युवती इसे पसंद नहीं करती थी. युवती द्वारा थाना लिखित आवेदन देकर मृतक द्वारा परेशान व जबरजस्ती करने की शिकायत की गयी है. जिसके बाद भी मृतक युवती के पीछे लगा था. जिसके बाद उसने मानसिक तनाव में आकर आत्महत्या कर ली. उसने फांसी लगाने से पूर्व अपने व्हाट़सअप पर युवती के साथ स्टेटस लगाकर युवती के खिलाफ लिखकर आत्महत्या की है.

मृतक युवक ने लिखा है :

आज मैं इस लड़की की वजह से मर रहा हूं. इसने मुझे पूरा बर्बाद कर दिया है. इसके बगैर मैं नहीं रह सकता हूं. इसने मुझसे झूठा प्यार किया और मेरा बहुत सारा पैसा ले ली है. उसने कहा था कि मैं तुमसे शादी करूंगी. परंतु जब शादी करने का टाइम आया, तो बोल रही है कि तुम मेरी जात के नहीं हो. युवक ने लड़की का नाम भी लिखा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें