छात्रा के साथ उसकी ही कक्षा के दो छात्रों ने किया दुष्कर्म

घर छोड़ने के बहाने स्कूटी पर बैठा दुंदुरिया पहाड़ पर ले जाकर घटना को दिया अंजाम

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2025 10:09 PM

गुमला. गुमला में मंगलवार को 12वीं कक्षा की छात्रा के साथ उसके ही क्लास के दो छात्रों ने सामूहिक दुष्कर्म किया है. छात्रों ने घर छोड़ने के बहाने छात्रा को स्कूटी पर बैठा कर दुंदुरिया पहाड़ पर ले जाकर छात्रा के साथ दुषकर्म किया. घटना के बाद से दोनों युवक फरार है. इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार पीड़िता रायडीह प्रखंड के सुरसांग पंचायत की रहने वाली है. पढ़ाई करने के लिए वह गुमला शहर के सोसो मोड़ में किराये के घर में रह कर 12वीं कक्षा में पढ़ती है. थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता की मां ने गुमला थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें कहा गया है कि उसकी बेटी को पढ़ने के लिए अपने भाई के घर सोसो मोड़ में रखी थी. उसकी बेटी वर्ग 12वीं की छात्रा है. स्कूल से छुट्टी होने के बाद उसके ही क्लास में पढ़ने वाले दो लड़कों ने बोला कि स्कूटी पर बैठो, घर छोड़ देंगे. इस पर वह स्कूटी में बैठ गयी, तो उपरोक्त युवकों ने उसे सोसो मोड़ नहीं छोड़ कर दुंदुरिया पहाड़ पर ले जाकर घटना को अंजाम दिया. इस मामले में गुमला थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पीड़िता का मेडिकल जांच करायी जायेगी. वहीं दोनों युवकों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है.

महिला से डेढ़ लाख रुपये की ठगी

गुमला. शहर के जोनपुर मोहल्ला निवासी एक महिला से एसएस प्लस टू स्कूल में नौकरी दिलाने के नाम पर डेढ़ लाख रुपये की ठगी कर ली गयी है. इस संबंध में पीड़िता ने सोमवार को गुमला थाना पहुंच कर मामले की लिखित शिकायत करते हुए कार्रवाई करने की मांग की है. महिला ने आवेदन में कहा है कि 15 मई 2024 को रांची जिले के कांके थाना क्षेत्र के गांधीनगर निवासी एक युवक रांची के एक वरिष्ठ कांग्रेस महासचिव के नाम पर नौकरी लगाने की बात कह कर डेढ़ लाख रुपये की ठगी कर ली है.

सड़क हादसे में तीन घायल

पालकोट. प्रखंड के बसिया रोड स्थित नाथपुर गांव के जंगल के पास सिमडेगा जिले के हरिणधारा गांव के तीन लोग अज्ञात वाहन के धक्का से घायल हो गये. घायलों में विक्टर खेस (65), पत्नी करुणा कांति खेस (60) व पुत्र संदीप खेस (35) शामिल हैं. तीनों दो पहिया वाहन में सवार होकर बसिया प्रखंड के तेतरा अंबाटोली शादी समारोह में भाग लेने जा रहे थे, तभी नाथपुर गांव के जंगल में उपरोक्त लोगों को पीछे से अज्ञात वाहन के चालक ने टक्कर मारते हुए फरार हो गया. पिता व पुत्र को टक्कर मारते देख मां करुणा कांति खेस जो दूसरी बाइक में बैठ कर जा रही थी. वह चलती बाइक से कूद कर घायल हो गयी. इधर, तीनों घायलों को टेंगरिया गांव के प्रेमचंद उरांव ने अपनी कार से सीएचसी पालकोट पहुंचाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version