गुमला.
सिसई थाना क्षेत्र के पंडरिया पहानटोली निवासी रीपिका कुल्लू (8) की मौत संदेहास्पद स्थिति में इलाज के दौरान सदर अस्पताल गुमला में हो गयी. घटना के बाद गुमला पुलिस को सूचना देने पर पुलिस ने शव का पंचनामा कराया है. परिजनों ने बताया कि बीते शनिवार की रात वह अपने माता-पिता व भाई बहन के साथ जमीन पर सोयी थी. सुबह पांच बजे उठने पर उसने हथेली में दर्द व सूजन की बात कही. इसके बाद उसे सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी.दो बाइक की टक्कर में तीन युवक घायल
डुमरी
. थाना क्षेत्र के रतासिली गांव के समीप दो बाइक की टक्कर में तीन व्यक्ति घायल हो गये. घायलों में परहाटोली बरवेनगर निवासी भागीरथ बड़ाइक (25) व बरवेनगर निवासी राकेश कुमार (29), रतासीली निवासी श्रीराम कवर (75) शामिल हैं. जानकारी के अनुसार भागीरथ बड़ाइक अपनी बाइक से छत्तीसगढ़ की ओर से आ रहा था. इस दौरान विपरीत दिशा से राकेश कुमार व श्रीराम कवर अपनी बाइक से आ रहे थे, जहां रतासिली के समीप टक्कर हो गयी, जिससे तीनों घायल हो गये.युवक ने फांसी लगा कर की आत्महत्या
पालकोट
. थाना क्षेत्र अंतर्गत नाथपुर पंचायत के डहुंडाड़ खूंटीटोली निवासी राजू मुंडा (35 वर्ष) अपने घर में शनिवार की रात फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. रविवार की सुबह में जब परिजनों ने राजू मुंडा को फांसी पर लटका देखा, तो इसकी सूचना पालकोट पुलिस को दी. सूचना मिलने पर एएसआइ प्रमोद कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. एएसआइ प्रमोद कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों से पूछताछ की हैं. परिजनों ने बताया कि मृत राजू मुंडा की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है