झाड़-फूंक के चक्कर में गयी युवती की जान

सांप के डंसने के बाद रिम्स रेफर करने पर वहां न ले जाकर गांव में करा रहे थे झाड़-फूंक

By Prabhat Khabar News Desk | September 13, 2024 10:15 PM

बिशुनपुर.

अंधविश्वास के चक्कर में एक युवती की जान चली गयी. युवती को सांप डंसने के बाद गुमला के डॉक्टरों ने रांची रिम्स ले जाने की सलाह दी, परंतु परिजन युवती को रांची रिम्स न ले जाकर गांव ले गये और झाड़-फूंक कराने लगे, जिससे युवती की जान चली गयी. मामला बिशुनपुर प्रखंड के गुरदरी थाना क्षेत्र स्थित सखुवापानी गांव का है. गांव की सुमित्रा देवी (18 वर्षीय) की मौत सांप के डंसने से हो गयी. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल गुमला में पोस्टमार्टम करा शव को परिजनों को सौंप दिया. मृतका के भाई ने बताया कि रविवार को खेत में काम करने के दौरान सुमित्रा को सांप के डंसने पर सीएचसी बिशुनपुर में भरती कराया थे, जहां प्राथमिक इलाज होने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया गया था. सदर अस्पताल गुमला में इलाज के बाद उसे रांची रिम्स रेफर कर दिया था.

कुआं में डूबने से वृद्ध महिला की मौत

घाघरा.

थाना क्षेत्र के पोढ़ा बसारटोली गांव में कुआं में डूबने से महिला मंगरी देवी (65) की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते घाघरा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कुआं से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया. परिजनों ने बताया गया कि धान खेत से घास निकालने की बात कह कर मंगरी देवी गुरुवार को दोपहर तीन बजे घर से निकली थी. इसके बाद वह घर वापस नहीं लौटी. शुक्रवार की सुबह उक्त कुआं के समीप से पार हो रहे लोगों ने कुआं में शव देख इसकी सूचना परिजन व घाघरा पुलिस को दी.

सड़क हादसे में तीन युवक घायल

गुमला.

झारखंड डीपा के समीप बाइक से गिर कर तीन लोग घायल हो गये. घायलों में मुरकुंडा निवासी अजय उरांव, पंकज उरांव व बादल गोप शामिल हैं. 108 एंबुलेंस से तीनों घायलों को सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

गुमला.

एडीजे-वन प्रेम शंकर की अदालत ने शुक्रवार को कैलाश राम उर्फ गुड्डू की हत्या के अभियुक्त पुसो निवासी विजय रवि को धारा 302 के तहत आजीवन कारावास की सजा सुनायी और 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है. जुर्माना की राशि नहीं देने पर छह माह अतिरिक्त कठोर कारावास की सजा भुगतनी पड़ सकती है. इस मामले में सरकारी पक्ष की ओर से अपर लोक अभियोजक मोहम्मद जावेद हुसैन ने पैरवी की, जिसमें दो गवाहों की गवाही हुई. घटना 22 दिसंबर 2022 की है. घटना के दिन अभियुक्त ने पुराने विवाद को लेकर कैलाश राम को गोली मार कर हत्या कर दी. इसके बाद पुसो थाना में मृतक के मामा सुरेश राम ने अभियुक्त के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार कैलाश बड़कीचांपी कुडू लोहरदगा का रहने वाला था, परंतु वह बचपन से अपने मामा के यहां पुसो में रहता था. घटना से कुछ माह पूर्व किसी बात को लेकर विजय व कैलाश के बीच में लड़ाई हुई थी. इस दौरान विजय ने कैलाश को जान मारने की धमकी दी थी. घटना के दिन कैलाश को अभियुक्त ने अकेला पाकर गोली मार कर हत्या कर दी थी.

पिस्टल व गोली के साथ गिरफ्तार, जेल

सिसई.

पुसो थाना के कुलकुपी महुआटोली निवासी राजी उरांव (50) को पुसो पुलिस ने पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया. इंस्पेक्टर विनय कुमार ने बताया कि राजी उरांव गुरुवार को डायन बिसाही के आरोप में गांव के ही धनेश्वर उरांव को जान से मारने की नियत से पिस्टल लेकर उसके घर जाकर धनेश्वर को डायन बिसाही कहते हुए झगड़ा करने लगा और अचानक पिस्टल निकाल कर उस पर तानते हुए तीन चार बार फायर कर दिया, किंतु गोली मिस्फायर हो गयी. इसके बाद ग्रामीणों के साथ परिजनों ने राजी उरांव को पकड़ कर पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंच कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से एक पिस्टल व दो गोली जब्त की है. आरोपी के विरुद्ध कांड अंकित कर शुक्रवार को जेल भेज दिया. आरोपी ने बताया कि वह मुंगेर के एक ईंट-भट्ठे में मजदूरी करने गया था. वहीं से पिस्टल लेकर आया था. मौके पर पुसो थानेदार प्रकाश तिर्की, पुअनि देवकांत सिंह, हवलदार बिंदेश्वरी तिर्की, नागेंद्र कुमार महतो आदि मौजूद थे.

1200 घनफीट लोड बालू के साथ दो हाइवा जब्त

गुमला.

सिसई थाना अंतर्गत बालू के अवैध खनन व परिवहन के मामले में जिला खनन विभाग द्वारा कार्रवाई करते बालू लदे दो हाइवा (जेएच-07एच- 0525) व (जेएच-07जी-8188) जब्त किया गया है. दोनों वाहनों में 600-600 घनफीट बालू लदा है. जिला खनन पदाधिकारी ने सूचना के आधार पर खान निरीक्षक गुमला व सशस्त्र पुलिस बल के साथ बीती रात लगभग एक बजे सिसई थाना क्षेत्र के झटनीटोली, करकरी व लकेया में बालू के अवैध खान व परिवहन के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया गया. इस क्रम में सिसई-बसिया मार्ग स्थित लकेया के पास से दोनों हाइवा गुजर रहे थे, जिसे छापामारी दल द्वारा रुकने का इशारा किया गया. इस पर वाहन चालकों ने वाहन को रोका और अंधेरे का फायदा उठाते हुए वाहन को वहीं छोड़ कर भाग निकले. इसके बाद दोनों वाहनों की जांच की गयी, तो उसमें 600-600 घनफीट बालू लदा मिला, जो बिना किसी वैध कागजात के थे, जिसे जब्त कर लिया गया. इधर, इस मामले में खान निरीक्षक द्वारा सिसई थाना में दोनों वाहनों तथा वाहन मालिकों व चालकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि जिले में खनिजों के अवैध खनन व परिवहन के खिलाफ अभियान जारी रहेगा.

बाइक दुर्घटना में एक की मौत, तीन घायल

भरनो.

भरनो प्रखंड में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि तीन लोग घायल हैं. प्रखंड के एनएच 23 खरवागाढ़ा के पास दो बाइक की आपस में टक्कर हुई. एक बाइक पर तीन युवक बैठे थे, वहीं दूसरी बाइक पर एक युवक था. दुर्घटना में एक युवक की घटनास्थल पर मौत हो गयी. मृतक की पहचान सिसई प्रखंड के बुड़का गांव निवासी जितेंद्र उरांव (पिता- महावीर उरांव) के रूप में हुई, जबकि दूसरी बाइक पर सवार नवाटोली निवासी अजय लोहरा (25 वर्ष), लेकोटोली निवासी विजय लोहरा (26 वर्ष) और टेटंगाटोली निवासी बाबूलाल उरांव (28 वर्ष) घायल हैं. अजय लोहरा की भी हालत नाजुक है. घटना स्थल से कांग्रेस अध्यक्ष आशीष नाथ शाहदेव और उनके साथियों ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version