गुमला प्रखंड के कसीरा में दो किसान भाइयों के घर पर लगी आग गुमला. गुमला प्रखंड अंतर्गत कसीरा गांव में सोमवार को दोपहर लगभग 12 बजे दो किसान भाइयों के घर में आग लग गयी. इसमें लगभग 100 बोरा धान समेत लाखों रुपये का सामान जल गया. बताया जा रहा है कि जिस समय घर पर आग लगी, उस समय घर में कोई नहीं था. आग को बुझाने का काफी प्रयास किया गया, परंतु आग बुझने से पहले घर पर रखा सारा सामान जल कर बर्बाद हो गया. पीड़ित किसान बलिराम साहू ने बताया कि वह और उसका बड़ा भाई राम सोहन साहू का घर है. उस घर में वे लोग कुल 14 सदस्य रहते हैं. वह अपनी मां, अपनी पत्नी और एक बच्चे के साथ रहता है. बड़ा भाई राम सोहन साहू अपनी पत्नी, अपने दो बेटे, दो बहुएं और चार पोता-पोती के साथ रहते हैं. बलिराम साहू ने बताया कि दोपहर में उसके घर के पड़ोस वाले घर में बैठक चल रही थी. वे लोग उसी बैठक में गये थे. उस समय घर में कोई नहीं था. इस दौरान पता चला कि उनके घर में आग लग गयी है. बलिराम साहू ने बताया कि वे लोग गांव के लोगों के सहयोग से आग को बुझाने का प्रयास करने लगे. इस बीच अग्निशामक विभाग को भी फोन कर इसकी जानकारी दी गयी. इसके बाद दमकल वाहन पहुंच आग को बुझाने का प्रयास किया, परंतु आग बुझने से पहले घर पर रखा सारा सामान जल कर बर्बाद हो गया. बलिराम साहू ने बताया कि घर जलने के बाद अब उनके पास रहने के लिए जगह भी नहीं है. पूरे परिवार के साथ कहां रहेंगे. बलिराम साहू ने बताया कि दोनों घरों का सारा सामान और लगभग 100 बोरा धान जल गया. उन्होंने बताया कि घर में आग कैसे लगी, इसकी जानकारी नहीं है. घटना की सूचना कसीरा पंचायत की मुखिया को दी. परंतु उस समय मुखिया पंचायत में नहीं थी. इस कारण वह नहीं आ पायी. बलिराम साहू ने प्रशासन से मदद की गुहार लगायी है.
100 बोरा धान समेत लाखों का सामान जला
गुमला प्रखंड के कसीरा में दो किसान भाइयों के घर पर लगी आग
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement