सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए प्रयासरत: विधायक

प्रेस काॅन्फ्रेंस

By Prabhat Khabar News Desk | August 11, 2024 9:21 PM

प्रेस काॅन्फ्रेंस गुमला. विधायक भूषण तिर्की ने होटल राज में प्रेस काॅन्फ्रेंस कर मंईयां सम्मान योजना के संबंध में जानकारी दी. उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का शुभारंभ 25 जुलाई को किया गया. इसका मुख्य उद्देश्य हमारे राज्य की बहनों को सम्मान व अधिकार प्रदान करना है. योजना के तहत 21 से 50 वर्ष की आयु की बहनों को प्रतिमाह 1000 रुपये की सम्मान राशि प्रदान की जायेगी. अर्थात प्रतिवर्ष 12000 रुपये का सम्मान मिलेगा. यह योजना धर्म व जाति से ऊपर उठ कर सभी बहनों के लिए लागू की गयी है. हमारी सरकार महिला समाज के उत्थान के लिए प्रयासरत है, ताकि हर बहन को उसका हक व सम्मान मिल सके. जन्म से लेकर स्कूल व कॉलेज तक, हमने सभी आयु वर्गों के लिए योजनाएं बनायी हैं. मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के माध्यम से 50 साल तक की बहनों को सशक्त बनाने के हमारे प्रयास का एक महत्वपूर्ण कदम है. वहीं आधार कार्ड का सत्यापन व राशन कार्ड से मिलान किया जा रहा है. कभी-कभी तकनीकी परेशानियों के कारण बहनों को लंबा इंतजार करना पड़ता था. इस परेशानी को दूर करने के लिए सरकार ने निर्णय लिया कि योजना में पंजीकरण केवल ऑनलाइन नहीं, बल्कि ऑफलाइन होगा. ऑफलाइन पंजीकरण को भी सरल कर दिया गया है. अब बहनों को केवल चार दस्तावेज देने होंगे. एक पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड की कॉपी, बैंक पासबुक की कॉपी और राशन कार्ड की कॉपी. वैसी बहनें जिनका किसी कारणवश राशन कार्ड में नाम नहीं है, उन्हें अपने पिता या पति के राशन कार्ड की कॉपी देनी होगी. बीच में कई शिकायतें आ रही थी कि निशुल्क फॉर्म के बदले पैसे लिये जा रहे हैं. यह जानकारी मिलने के बाद उपायुक्त को निर्देश दिया गया है कि ऐसी कोई सूचना मिले, तो तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करें. मौके पर रंजीत सिंह सरदार, मो आरिफ आलम, मो खुर्शीद, मो लड्ड्न, मो साजिद, हरिओम साहू आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version