गुमला. जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले के विरोध में हिंदू व मुस्लिम समाज के लोग सड़क पर उतर विरोध प्रदर्शन किया. घटना को लेकर सभी धर्म के लोगों ने आक्रोश प्रकट किया. हिंदू संगठन द्वारा बुलाया गया गुमला बंद अभूतपूर्व रहा. मुस्लिम समाज के लोगों ने काली पट्टी लगा कर जुमे की नमाज पढ़ी. वहीं हिंदू संगठनों ने जगह-जगह सड़क जाम कर विरोध जताया. मुख्य सड़कों पर कई जगह टायर जलाया गया, जिससे मुंबई, छत्तीसगढ़, ओड़िशा, बंगाल व बिहार जाने वाली बड़े वाहनों का परिचालन ठप रहा. हालांकि कहीं अप्रिय घटना न घटे. इसके लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किये गये थे. गुमला जिले के सभी थानों के थानेदार गश्ती करते नजर आयें. कई पुलिस अधिकारियों को जगह-जगह ड्यूटी पर लगाया गया था. ऐसे गुमला जिले में बंद शांतिपूर्ण रहा. एक स्वर में लोगों ने पहलगाम घटना पर केंद्र सरकार से बड़ी कार्रवाई करने की मांग की. इससे पहले शुक्रवार की सुबह विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के लोग बाइक से सड़क पर उतरे और पूरे गुमला में घूम-घूम कर लोगों से बंद को सफल बनाने की अपील की. इस दौरान कुछ बस मालिकों ने बस चलाने का प्रयास किया. परंतु लोगों के आक्रोश को देखते हुए बसों का परिचालन ठप कर दिया गया. टावर चौक, पटेल चौक व कॉलेज के समीप लोगों ने टायर जला कर सड़क जाम की व नारेबाजी की. इधर दोपहर में मुस्लिम समाज के लोग भी सड़क पर उतर आये और पहलगाम घटना पर विरोध किया. इधर बार एसोसिएशन गुमला ने भी बंद के समर्थन में कामकाज से दूर रहे. कोर्ट परिसर में सन्नाटा पसरा है. कई पेट्रोल पंप भी बंद रहे. ब्लॉक सह अंचल कार्यालय में बंद का व्यापक असर दिखा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

