सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का लाभ उठायें : उपाध्यक्ष
जिले में पहले दिन तीन पंचायतों व एक वार्ड में लगाया गया कैंप
जिले में पहले दिन तीन पंचायतों व एक वार्ड में लगाया गया कैंप
गुमला.
गुमला जिले में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को चार पंचायतों में शिविर लगाया गया. सिसई प्रखंड की मुर्गू पंचायत, गुमला प्रखंड की डुमरडीह पंचायत, पालकोट प्रखंड की बागेसेरा पंचायत व नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर एक में शिविर लगाया गया. शिविरों में सैकड़ों नागरिकों की भीड़ देखने को मिली. मौके पर योजनाओं के तहत नागरिकों को ऑन द स्पॉट लाभ दिया गया. नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर एक में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम हुआ. इसमें मुख्य अतिथि निवर्तमान नगर परिषद के उपाध्यक्ष सह जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा झामुमो मोहम्मद कलीम अख्तर, नप के पूर्व अध्यक्ष दीप नारायण उरांव व नप के कार्यपालक पदाधिकारी ने शिविर का उद्घाटन किया. मौके पर कलीम अख्तर ने कहा कि पूरे राज्य में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार शिविर का शुभारंभ हुआ है. राज्य में चौथी बार इस तरह के शिविर लगाये जा रहे हैं. कैंप में शामिल होकर जनता सरकारी योजनाओं का लाभ उठायें. कहा कि ग्रामीण सुदूर इलाकों में रहने वाले हमारे भाइयों, बहनों, माता-पिता को जिला मुख्यालय आकर सरकारी योजनाओं का लाभ लेने और अपनी समस्याओं का निबटारा करने में होनीवाली परेशानियों को देखते हुए झारखंड सरकार द्वारा यह पहल की गयी है. शनिवार को 31 अगस्त को घाघरा प्रखंड के दीरगांव पंचायत भवन, सिसई प्रखंड के कुदरा पंचायत भवन, बसिया प्रखंड के ओकबा पंचायत भवन, कामडारा प्रखंड के कामडारा पंचायत भवन, बिशुनपुर प्रखंड के गुरदरी पंचायत भवन, गुमला प्रखंड के कुलाबिरा पंचायत भवन, भरनो प्रखंड के अमलिया पंचायत भवन, रायडीह प्रखंड के केमटे पंचायत भवन, जारी प्रखंड के सिसि करमटोली पंचायत, डुमरी प्रखंड के उदनी पंचायत भवन, पालकोट प्रखंड के बघिमा पंचायत भवन, नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या दो में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर लगाया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है