जतरा टानाभगत की धरती पर पहली बार पहुंचे राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, वन्य विज्ञान केंद्र का किया उद्घाटन

झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन बिशुनपुर पहुंचने पर सबसे पहले बलातू गांव पहुंचे, जहां वन्य विज्ञान केंद्र का उन्होंने उद्घाटन किया. इसके बाद सालम गांव में मालदा आम का पौधरोपण किया. इस क्रम में उन्होंने स्कूली बच्चों से मुलाकात की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2023 3:01 PM
an image

बिशुनपुर(गुमला)बसंत साहू. जतरा टानाभगत की धरती पर पहली बार झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन गुमला के बिशुनपुर ब्लॉक पहुंचे. यहां उन्होंने बलातू गांव में वन्य विज्ञान केंद्र का उद्घाटन किया. राज्यपाल सड़क मार्ग से लोहरदगा होते हुए बिशुनपुर ब्लॉक पहुंचे. इससे पहले लोहरदगा व घाघरा में उनका स्वागत किया गया. पारंपरिक तरीके से राज्यपाल का स्वागत किया गया. इस दौरान उन्हें पत्ते की टोपी पहनायी गयी.

वन्य विज्ञान केंद्र का किया उद्घाटन

झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन बिशुनपुर पहुंचने पर सबसे पहले बलातू गांव पहुंचे, जहां वन्य विज्ञान केंद्र का उन्होंने उद्घाटन किया. इसके बाद सालम गांव में मालदा आम का पौधरोपण किया. इस क्रम में उन्होंने स्कूली बच्चों से मुलाकात की. बिशुनपुर मुख्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यहां राज्यपाल का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया और पत्ते से बनी टोपी पहनायी गयी.

Also Read: झारखंड का एक गांव, जिसका नाम लेने में ग्रामीणों को आती है काफी शर्म, नाम सुनकर आप भी नहीं रोक पायेंगे हंसी

Exit mobile version