24.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला प्रशासन की शानदार पहल: बच्चों को नहीं भटकना होगा प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी में, बनेगा पुस्तकालय

गुमला जिला के ग्रामीण क्षेत्र के गरीब व मध्यम वर्ग के बच्चों को अब प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. ना ही दूसरे जिला व राज्य जाने की जरूरत पड़ेगी. गुमला प्रशासन छात्रों के लिए बेहतर पहल की है.

गुमला : गुमला जिला के ग्रामीण क्षेत्र के गरीब व मध्यम वर्ग के बच्चों को अब प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. ना ही दूसरे जिला व राज्य जाने की जरूरत पड़ेगी. गुमला प्रशासन छात्रों के लिए बेहतर पहल की है. छात्रों के लिए गुमला में बिरसा मुंडा पुस्तकालय शुरू हो रहा है. गुमला शहर के कचहरी परिसर में बिरसा मुंडा पुस्तकालय बन रहा है.

निर्माण कार्य अंतिम चरण में हैं. नवंबर माह तक पुस्तकालय का भवन बन जायेगा. प्रशासन के अनुसार 15 नवंबर को बिरसा मुंडा की जयंती पर पुस्तकालय का उदघाटन होगा. इस पुस्तकालय में कोई भी छात्र प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर सकता है. यहां प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के अलावा कंप्यूटर की शिक्षा दी जायेगी. पुस्तकालय में 164 छात्रों के बैठने की व्यवस्था होगी. एक दिन में पांच सौ से अधिक छात्र पढ़ सकेंगे. पुस्तकालय सुबह 5.00 बजे से शाम 7.00 बजे तक संचालित होगा. कंप्यूटर की शिक्षा भी ले सकेंगे छात्र.

वाई-फाई नेटवर्क की रहेगी सुविधा

पुस्तकालय में कंप्यूटर शिक्षा के साथ वाई-फाई की भी सुविधा होगी. जिससे छात्रों को प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी में परेशानी न हो. ग्रुप डिस्कशन पर ज्यादा जोर दिया जायेगा. ताकि छात्र आसानी से किसी विषय की तैयारी कर सकेंगे. छात्र एक दूसरों को अपना ज्ञान भी बांट सकेंगे.

प्रबुद्ध लोग चलायेंगे पुस्तकालय

यह पुस्तकालय जरूर सरकारी फंड से बन रहा है. परंतु इसका संचालन गुमला के प्रबुद्ध लोग करेंगे. इसके लिए स्थानीय प्रबुद्ध लोगों का कमेटी बनेगी. वहीं यहां पढ़ाई करने वाले छात्रों से प्रतिमाह 150 या 200 रुपये फीस लिया जायेगा. जिससे पुस्तकालय का संचालन सही तरीके से हो सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें