Jharkhand News: गुमला के बिशुनपुर और जारी में खेलने लायक नहीं है ग्राउंड, टूट रही सीढ़ियां
गुमला के बिशुनपुर व जारी प्रखंड में खेल ग्राउंड का हाल बेहाल है. दोनों प्रखंड में सरकार ने खेल को बढ़ावा देने के लिए स्टेडियम का निर्माण कराया. लेकिन, देखरेख के अभाव में स्टेडियम बेकार पड़ा है.
Jharkhand News: 29 अगस्त को खेल दिवस है. ऐसे में खेल नगरी गुमला में खेल संसाधन व ग्राउंड की बात होनी चाहिए. इसलिए जिले में खेल ग्राउंड की क्या स्थिति है. इसपर यह रिपोर्ट 29 अगस्त तक जारी रहेगी. पहले फेज में बिशुनपुर व जारी प्रखंड के खेल ग्राउंड की हकीकत बता रहे हैं. दोनों प्रखंड में सरकार ने खेल को बढ़ावा देने के लिए स्टेडियम का निर्माण कराया. परंतु देखरेख के अभाव में स्टेडियम बेकार पड़ा है. ग्राउंड खराब है. ड्रेसिंग रूम बेकार पड़ा है. स्टेडियम में सुविधा भी नहीं है. ग्राउंड ठीक नहीं रहने के कारण खिलाड़ी यहां अभ्यास करने नहीं जाते हैं. लाखों रुपये का स्टेडियम बेकार है.
बिशुनपुर : बिना उपयोग का है स्टेडियम
बिशुनपुर मुख्यालय के हाई स्कूल ग्राउंड में बने स्टेडियम शुरुआती दौर से ही जर्जर अवस्था में है. स्टेडियम भवन कि दरवाजा, खिड़की टूटा हुआ है. स्टेडियम के भवन में लावारिस मवेशियों का अडडा है. स्टेडियम का जब निर्माण हुआ, उस समय ग्राउंड का समतलीकरण नहीं कराया गया. ना ही खिलाड़ियों को खेल से संबंधित सुविधा मुहैया कराया गया. जिस कारण ग्राउंड खेलने लायक नहीं है. खिलाड़ियों के लिए गोल पोस्ट की व्यवस्था नहीं है. खिलाड़ी लकड़ी के खंभा को गोल पोस्ट के रूप में प्रयोग कर रहे हैं. स्टेडियम में कभी कभार बच्चे खेलते हैं. स्थानीय व संस्थागत आयोजन के समय स्वयं के व्यवस्था से स्टेडियम में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन कराया जाता है. दर्शक दीर्घा टूटा फूटा है. घास फूस भरे हुए हैं.
Also Read: Jharkhand News: गुमला में इंडोर स्टेडियम की मरम्मत में सरकारी राशि की लूट, 7 महीने में ही खुली पोल
जारी : 40 लाख रुपये का स्टेडियम बेकार
जारी प्रखंड अंतर्गत सीसी करमटोली पंचायत स्थित बुमतेल गांव में करीब 40 लाख रुपये की लागत से बना परमवीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम बेकार है. प्रखंड मुख्यालय से लगभग छह किलोमीटर दूर बुमतेल गांव में खेल स्टेडियम बनाया गया है. लेकिन बिना काम का है. रखरखाव और देखरेख के अभाव में स्टेडियम में गाय व बैल चरते नजर आते हैं. स्टेडियम में बने स्पोर्ट्स क्लब भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. पूरे स्टेडियम में जंगली झाड़ियां और घास उग गया है. प्रखंड मुख्यालय से काफी दूर में स्टेडियम बना है. जिस कारण वहां खेल का आयोजन भी नहीं होता है. स्टेडियम के स्पोर्ट्स क्लब में लगे सामान की चोरी हो चुकी है और जो बचे थे. उससे भी तोड़ दिया गया.
रिपोर्ट : दुर्जय पासवान, गुमला.