12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्राउंड रिपोर्ट : पहाड़ पर बसे केवना गांव की कोरवा जनजाति के लोगों ने ग्रामीण डॉक्टरों से कराया इलाज, आर्थिक तंगी ऐसी कि अब किस्त में कर रहे पैसे का भुगतान

Jharkhand News, गुमला न्यूज (दुर्जय पासवान) : झारखंड के गुमला जिले के चैनपुर प्रखंड की बारडीह पंचायत के केवना गांव में विलुप्तप्राय कोरवा जनजाति के 35 परिवार रहते हैं. पहाड़ पर बसे इस गांव के लोगों की मानें, तो वे बीमारी (सर्दी व बुखार) से जूझ रहे थे, तो किसी ने उनकी सुध नहीं ली. अब जब वे बीमारी से उबर गये, तो स्वास्थ्य विभाग की सर्वे टीम पहुंची. ग्रामीण बताते हैं कि इलाज करा चुके गांव के डॉक्टर को अब वे किस्त में भुगतान कर रहे हैं.

Jharkhand News, गुमला न्यूज (दुर्जय पासवान) : झारखंड के गुमला जिले के चैनपुर प्रखंड की बारडीह पंचायत के केवना गांव में विलुप्तप्राय कोरवा जनजाति के 35 परिवार रहते हैं. पहाड़ पर बसे इस गांव के लोगों की मानें, तो वे बीमारी (सर्दी व बुखार) से जूझ रहे थे, तो किसी ने उनकी सुध नहीं ली. अब जब वे बीमारी से उबर गये, तो स्वास्थ्य विभाग की सर्वे टीम पहुंची. ग्रामीण बताते हैं कि इलाज करा चुके गांव के डॉक्टर को अब वे किस्त में भुगतान कर रहे हैं.

गुमला जिले के चैनपुर प्रखंड की बारडीह पंचायत में केवना गांव है. यह गांव पहाड़ पर बसा है. चारों ओर घने जंगल हैं. गांव तक जाने के लिए पगडंडी व कच्ची सड़क है. केवना गांव में विलुप्तप्राय कोरवा जनजाति के 35 परिवार हैं. हर घर एक दूसरे से काफी दूरी पर है. कुछ घर आधा किमी की दूरी पर बसा है. इस गांव में अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह व मई माह के प्रथम सप्ताह में सभी घर में एक-दो सदस्य बीमार थे. सर्दी, खांसी, बुखार व बदन दर्द से लोग पीड़ित थे. गांव के लोगों ने सोकराहातू गांव के एक झोलाछाप डॉक्टर से जांच करायी. जांच में 100 रुपये लगा और दवा का पैसा अलग से.

Also Read: Survey Report : सर्वे रिपोर्ट से हुआ खुलासा, गुमला में दो महीने में 1620 लोगों की हुई मौत, गांवों में बढ़ रहे शुगर, हाई बीपी व हार्ट के मरीज

ग्रामीण बताते हैं कि 1200 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक एक सदस्य के इलाज में लगा. कोरवा जनजातियों के पास डॉक्टर को देने के लिए पैसा नहीं था. डॉक्टर ने किस्त बांध दिया. अब कोरवा जनजाति के लोग जलावन की लकड़ी बेचकर या मजदूरी कर पैसा जमा करेंगे. इसके बाद डॉक्टर को किस्त में पैसा देंगे. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि गांव एक महीने तक बीमारी से जूझता रहा, परंतु किसी ने हालचाल जानने का प्रयास नहीं किया.

Also Read: Complete Lockdown In Jharkhand : कोरोना की रफ्तार थामने के लिए झारखंड में Complete Lockdown, गिरिडीह में मछली पकड़ने तालाब पर उमड़ी ग्रामीणों की भीड़, पुलिस ने खदेड़कर भगाया

सर्वे टीम भी गांव नहीं गयी. किसी की कोरोना जांच भी नहीं हुई. न ही किसी को मेडिकल किट दिया गया. गांव के लालू कोरवा, नकुल कोरवा व रामलखन कोरवा ने कहा कि जब गांव के लोग पूरी तरह स्वस्थ हो गये. तो 10 जून को गांव में स्वास्थ्य टीम आयी थी. 10 लोगों को कोरोना टीका का प्रथम डोज दिया गया है.

Also Read: Monsoon In Jharkhand : झमाझम बारिश के साथ झारखंड में Monsoon ने की एंट्री, अगले पांच दिनों तक ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज, पढ़िए क्या है मौसम वैज्ञानिकों का पूर्वानुमान

गांव के रामलखन कोरवा ने कहा कि अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में मेरी पत्नी बीमार हो गयी थी. स्थिति गंभीर थी. सोकराहातू गांव में एक डॉक्टर बैठते हैं. उन्हीं से जांच कराया था. जांच करने का फीस 100 रुपये लिया. दवा का 1100 रुपये लगा. कुछ पैसा दिये हैं. कुछ पैसा बाद में कमाने के बाद किस्त में देंगे. जब हमारे गांव से बीमारी खत्म हो गयी. तब स्वास्थ्य टीम आयी थी. वह भी सिर्फ कोरोना टीका दिया है.

Also Read: Complete Lockdown In Jharkhand : झारखंड में Complete Lockdown का कैसा है नजारा, सड़कों पर है सन्नाटा या रफ्तार से दौड़ रही हैं गाड़ियां, देखिए तस्वीरें

गांव : केवना

घर : 35

आबादी : 140

पंचायत : बारडीह

प्रखंड : चैनपुर

जिला : गुमला

Also Read: Complete Lockdown In Jharkhand : झारखंड में Complete Lockdown, लेकिन चतरा में स्वास्थ्य कर्मी की लापरवाही से वैक्सीन लेने वालों का उमड़ा हुजूम, सोशल डिस्टैंसिंग की उड़ी धज्जियां

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें