ग्राउंड रिपोर्ट : पहाड़ पर बसे केवना गांव की कोरवा जनजाति के लोगों ने ग्रामीण डॉक्टरों से कराया इलाज, आर्थिक तंगी ऐसी कि अब किस्त में कर रहे पैसे का भुगतान
Jharkhand News, गुमला न्यूज (दुर्जय पासवान) : झारखंड के गुमला जिले के चैनपुर प्रखंड की बारडीह पंचायत के केवना गांव में विलुप्तप्राय कोरवा जनजाति के 35 परिवार रहते हैं. पहाड़ पर बसे इस गांव के लोगों की मानें, तो वे बीमारी (सर्दी व बुखार) से जूझ रहे थे, तो किसी ने उनकी सुध नहीं ली. अब जब वे बीमारी से उबर गये, तो स्वास्थ्य विभाग की सर्वे टीम पहुंची. ग्रामीण बताते हैं कि इलाज करा चुके गांव के डॉक्टर को अब वे किस्त में भुगतान कर रहे हैं.
Jharkhand News, गुमला न्यूज (दुर्जय पासवान) : झारखंड के गुमला जिले के चैनपुर प्रखंड की बारडीह पंचायत के केवना गांव में विलुप्तप्राय कोरवा जनजाति के 35 परिवार रहते हैं. पहाड़ पर बसे इस गांव के लोगों की मानें, तो वे बीमारी (सर्दी व बुखार) से जूझ रहे थे, तो किसी ने उनकी सुध नहीं ली. अब जब वे बीमारी से उबर गये, तो स्वास्थ्य विभाग की सर्वे टीम पहुंची. ग्रामीण बताते हैं कि इलाज करा चुके गांव के डॉक्टर को अब वे किस्त में भुगतान कर रहे हैं.
गुमला जिले के चैनपुर प्रखंड की बारडीह पंचायत में केवना गांव है. यह गांव पहाड़ पर बसा है. चारों ओर घने जंगल हैं. गांव तक जाने के लिए पगडंडी व कच्ची सड़क है. केवना गांव में विलुप्तप्राय कोरवा जनजाति के 35 परिवार हैं. हर घर एक दूसरे से काफी दूरी पर है. कुछ घर आधा किमी की दूरी पर बसा है. इस गांव में अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह व मई माह के प्रथम सप्ताह में सभी घर में एक-दो सदस्य बीमार थे. सर्दी, खांसी, बुखार व बदन दर्द से लोग पीड़ित थे. गांव के लोगों ने सोकराहातू गांव के एक झोलाछाप डॉक्टर से जांच करायी. जांच में 100 रुपये लगा और दवा का पैसा अलग से.
ग्रामीण बताते हैं कि 1200 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक एक सदस्य के इलाज में लगा. कोरवा जनजातियों के पास डॉक्टर को देने के लिए पैसा नहीं था. डॉक्टर ने किस्त बांध दिया. अब कोरवा जनजाति के लोग जलावन की लकड़ी बेचकर या मजदूरी कर पैसा जमा करेंगे. इसके बाद डॉक्टर को किस्त में पैसा देंगे. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि गांव एक महीने तक बीमारी से जूझता रहा, परंतु किसी ने हालचाल जानने का प्रयास नहीं किया.
सर्वे टीम भी गांव नहीं गयी. किसी की कोरोना जांच भी नहीं हुई. न ही किसी को मेडिकल किट दिया गया. गांव के लालू कोरवा, नकुल कोरवा व रामलखन कोरवा ने कहा कि जब गांव के लोग पूरी तरह स्वस्थ हो गये. तो 10 जून को गांव में स्वास्थ्य टीम आयी थी. 10 लोगों को कोरोना टीका का प्रथम डोज दिया गया है.
गांव के रामलखन कोरवा ने कहा कि अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में मेरी पत्नी बीमार हो गयी थी. स्थिति गंभीर थी. सोकराहातू गांव में एक डॉक्टर बैठते हैं. उन्हीं से जांच कराया था. जांच करने का फीस 100 रुपये लिया. दवा का 1100 रुपये लगा. कुछ पैसा दिये हैं. कुछ पैसा बाद में कमाने के बाद किस्त में देंगे. जब हमारे गांव से बीमारी खत्म हो गयी. तब स्वास्थ्य टीम आयी थी. वह भी सिर्फ कोरोना टीका दिया है.
गांव : केवना
घर : 35
आबादी : 140
पंचायत : बारडीह
प्रखंड : चैनपुर
जिला : गुमला
Posted By : Guru Swarup Mishra