16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुडडू गैरेज में हमला कर की तोड़फोड़, तीन लोग हिरासत में

पुलिस ने एक कार व कुछ बाइक जब्त की

गुमला. ललित उरांव बस पड़ाव स्थित गुड्डू गैरेज में बुधवार की रात दो दर्जन लोगों ने हमला कर तोड़-फोड़ करतेहुए गैरेज की घेराबंदी को उखाड़ कर फेंक दिया. गैरेज के मालिक संदीप विश्वकर्मा के अनुसार पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जिसे पुलिस को उपलब्ध करा दिया गया है. इधर जिस समय रात को असामाजिक लोगों द्वारा गैरेज में हमला किया गया, उस समय गैरेज के मालिक ने गुमला पुलिस को फोन कर सूचना दे दी. रात 12 बजे पुलिस घटना स्थल पर पहुंची, तो पुलिस के देख कई लोग भाग गये. इस दौरान पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है. उनलोगों को थाना में रख कर पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने एक कार व कुछ बाइक जब्त की है. इधर, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. हालांकि गुमला थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह के अनुसार यह पूरा मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है. फिर भी पुलिस हर पहलुओं की जांच कर रही है. इधर, गैरेज मालिक संदीप विश्वकर्मा ने गुमला थाना में लिखित आवेदन सौंप कर तीन लोगों पर नामजद समेत 20 से 25 हथियारबंद असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़फोड़ करने व हमला करने की शिकायत करते हुए कार्रवाई करने की मांग की है. इसमें पुग्गू निवासी जोन कुजूर, अमर तिर्की व बुद्धेश्वर उरांव शामिल हैं. आवेदन में कहा है कि बस स्टैंड रोड गुमला स्थित मेरे स्वयं स्वामित्व के गुड्डू गैरेज में बुधवार की रात भोजन करने के बाद मैं और मेरे सहकर्मी भोजन के उपरांत बाहर निकले. उसी समय तकरीबन 20 से 25 हथियारबंद व असामाजिक लोगों द्वारा मेरे गैरेज के बाहर तोड़-फोड़ व पश्चिम भाग में नवनिर्माणाधीन मेरे आवास व मेरे गैरेज पर हमला कर दिया, जिससे हम सभी डर गये. अचानक हुए हमले से काफी क्षति हुई. घटनी की सूचना देने पर पुलिस पहुंची और तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. साथ ही चार से पांच वाहन जब्त किये हैं. पुलिस गिरफ्त में आये युवकों ने हमला कराने वाले कुछ लोगों नाम भी बताया है. मुख्य हमलावर का भी नाम पुलिस को बताया गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. इस निमित गैरेज मालिक ने कार्रवाई करते हुए जानमाल की सुरक्षा दिलाने की गुहार लगायी है. इधर, एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने कहा कि उक्त स्थल पर दखलदिहानी का मामला है. उक्त स्थल से रात को तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पीड़ित द्वारा आवेदन प्राप्त होने के बाद मामला दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने पुलिस पदाधिकारी पर हमला होने की बात से इंकार किया है.

दो बाइक की भिड़ंत में सात लोग घायल

पालकोट. प्रखंड के बिलिंगबिरा रोड में दो पहिया वाहन की भिंड़त में सात युवक घायल हो गये. सभी घायलों को सीएचसी पालकोट में भर्ती कराया गया, जहां उनका प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार केसीडीह गांव के चार युवक अनिल इंदवार, अमर रोशन लकड़ा, अनुराग लकड़ा, श्रवण कुल्लू अपने दो पहिया वाहन से पालकोट से अपने घर जाने के क्रम में विपरीत दिशा से दो पहिया वाहन में सवार तीन युवक से बिलिंगबिरा रोड के समीप सीधी भिड़ंत हो गयी. इसमें विनोद लकड़ा और उनके दो सहयोगी भिड़ंत के बाद बाइक लेकर भाग गये. इधर पांचों घायल युवकों को पालकोट 108 एंबुलेंस से सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सा अधिकारी डॉ पूजा पल्लवी भगत के निगरानी में इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार सभी युवक नशे में बाइक चला रहे थे.

सड़क हादसे में वृद्ध की मौत

बसिया. बसिया प्रखंड के कोनवीर ऊपर चौक के समीप सड़क हादसे में श्रीमन पाठक (60 वर्ष) की मौत हो गयी. वे घर से निकल कर कहीं पैदल जा रहे थे, तभी अज्ञात चार पहिया गाड़ी उसे कुचल कर भाग गया. पत्नी के निधन के बाद वे अपने घर में अकेले थे व बच्चे रांची में रहते हैं. पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है.

डीडीसी से की गड़बड़ी की शिकायत

गुमला. सदर प्रखंड की कोटाम पंचायत के चुहरू गांव निवासी अशोक उरांव ने डीडीसी को ज्ञापन सौंपकर पीएम आवास योजना में गड़बडी की शिकायत करते हुए कार्रवाई करने की मांग की है. ज्ञापन में कहा गया है कि वर्ष 2021-22 में उसकी मां जीरा देवी पीएम आवास प्राप्त करने के लिए सभी कागजात कर चुकी थी. परंतु मेरी मां के खाता संख्या 457218210000436 में पैसा नहीं डाल कर गांव के किसी अन्य व्यक्ति के खाता संख्या 457218210000403 में पैसा को भेजा गया. घर पूरा हो गया है. लेकिन मेरी मां को पीएम आवास नहीं मिला. उन्होंने इसकी जांच कर मेरी मां जीरा देवी के नाम पर पीएम आवास देने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें