गुमला के 95 साल की घुड़ो को नहीं मिलती वृद्धा पेंशन, अधिकारियों ने नहीं की कोई सुनवाई
आंजन पंचायत में कुल्ही शिवपुर टोला गांव है. इस गांव की सबसे वृद्ध महिला घुड़ो उराइन है. उसकी उम्र 95 वर्ष है. परंतु दुर्भाग्य है.
गुमला प्रखंड की आंजन पंचायत में कुल्ही शिवपुर टोला गांव है. इस गांव की सबसे वृद्ध महिला घुड़ो उराइन है. उसकी उम्र 95 वर्ष है. परंतु दुर्भाग्य है. अभी तक उसे वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिलती है. जबकि घुड़ो की माने तो उन्होंने दर्जनों बार वृद्धावस्था पेंशन के लिए पंचायत से लेकर प्रखंड के अधिकारियों को आवेदन दी. परंतु किसी ने उसकी मदद नहीं की.
लाचार स्थिति में घुड़ो अपने गांव के स्कूल के समीप बैठी रहती है. घुड़ो ने कहा कि उसका राशन कार्ड है. परंतु पेंशन नहीं मिलती. अगर पेंशन मिले तो उसकी जिंदगी ठीक से गुजर सकती है. उन्होंने बताया कि जब गांव में कोरोना टीका दिया जा रहा था तो कोई टीका लेने आगे नहीं आये. वह सबसे पहले टीका ली. इसके बाद गांव के दूसरे लोगों ने टीका लिया था.
Posted by : Sameer Oraon