27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला में 200 फीट नीचे खाई में गिरा बॉक्साइट लदा ट्रक, पांच लोगों की मौत, दो घायल

गुमला (दुर्जय पासवान/बसंत कुमार) : गुमला जिले के बिशनपुर प्रखंड की नेतरहाट घाटी के लुती मोड़ के समीप बॉक्साइट लदा एक ट्रक खाई में गिर गया, जिससे घटनास्थल पर ही पांच लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में दो लोग घायल हैं. पुलिस ने घायलों को बिशुनपुर अस्पताल में भर्ती कराया है.

गुमला (दुर्जय पासवान/बसंत कुमार) : गुमला जिले के बिशनपुर प्रखंड की नेतरहाट घाटी के लुती मोड़ के समीप बॉक्साइट लदा एक ट्रक खाई में गिर गया, जिससे घटनास्थल पर ही तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक लड़की ट्रक में फंस गई थी, जिसे पुलिस द्वारा रेस्क्यू कर खाई से निकाला गया. इस हादसे में अन्य 3 लोग घायल हैं. पुलिस ने सभी घायलों को बिशुनपुर अस्पताल में भर्ती कराया है.

Also Read: Coronavirus In Jharkhand LIVE Update : धनबाद में महिला डॉक्टर की कोरोना से मौत, गुमला में खाई में गिरा ट्रक, तीन की मौत, देवघर में दो छात्रों ने सड़क हादसे में तोड़ा दम

मृतकों में काठुपानी गांव के चालक बसंत आइंद, काठुपानी गांव की फगनी असुर व लूसिया टोप्पो समेत अन्य शामिल हैं. ट्रक में कुल सात लोग सवार थे और ये लोग घाटी से नीचे उतर रहे थे. तभी नेतरहाट घाटी के लुती मोड़ के समीप चालक का संतुलन खो गया और ट्रक 200 फीट नीचे खाई में जा गिरी.

Also Read: चारा घोटाले में आरोपी पूर्व सीएम लालू प्रसाद की जमानत पर फैसला 11 सितंबर तक टला

हादसे को कुछ लोगों ने देखा. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. घटना की सूचना के बाद पुलिस पहुंची. साथ में स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. सभी लोगों ने खाई में उतर कर घायलों को ऊपर लाया. इसके बाद अस्पताल पहुंचाया. यहां बता दें कि नेतरहाट घाटी में गार्डवाल कई जगह टूटा हुआ है. सड़क भी कुछ स्थानों पर धंस रही है. जिससे आए दिन यहां हादसे होते रहते हैं. बड़ी घटनाओं का भी डर बना रहता है.

Also Read: NEET, JEE Main Exam 2020 : जेइइ मेन और नीट परीक्षा के खिलाफ झारखंड कांग्रेस का आज विरोध प्रदर्शन, झामुमो ने भी जताया विरोध

घटना के बाद मौके पर गुरदरी थाना एवं बिशनपुर थाना प्रभारी सहित समाजसेवी भिखारी भगत पहुंचे. मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा. घटना के बाद ट्रक चालक एवं ग्रामीणों के द्वारा घायलों को निकालने में मदद की गई

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें