गुमला में 200 फीट नीचे खाई में गिरा बॉक्साइट लदा ट्रक, पांच लोगों की मौत, दो घायल
गुमला (दुर्जय पासवान/बसंत कुमार) : गुमला जिले के बिशनपुर प्रखंड की नेतरहाट घाटी के लुती मोड़ के समीप बॉक्साइट लदा एक ट्रक खाई में गिर गया, जिससे घटनास्थल पर ही पांच लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में दो लोग घायल हैं. पुलिस ने घायलों को बिशुनपुर अस्पताल में भर्ती कराया है.
गुमला (दुर्जय पासवान/बसंत कुमार) : गुमला जिले के बिशनपुर प्रखंड की नेतरहाट घाटी के लुती मोड़ के समीप बॉक्साइट लदा एक ट्रक खाई में गिर गया, जिससे घटनास्थल पर ही तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक लड़की ट्रक में फंस गई थी, जिसे पुलिस द्वारा रेस्क्यू कर खाई से निकाला गया. इस हादसे में अन्य 3 लोग घायल हैं. पुलिस ने सभी घायलों को बिशुनपुर अस्पताल में भर्ती कराया है.
मृतकों में काठुपानी गांव के चालक बसंत आइंद, काठुपानी गांव की फगनी असुर व लूसिया टोप्पो समेत अन्य शामिल हैं. ट्रक में कुल सात लोग सवार थे और ये लोग घाटी से नीचे उतर रहे थे. तभी नेतरहाट घाटी के लुती मोड़ के समीप चालक का संतुलन खो गया और ट्रक 200 फीट नीचे खाई में जा गिरी.
Also Read: चारा घोटाले में आरोपी पूर्व सीएम लालू प्रसाद की जमानत पर फैसला 11 सितंबर तक टला
हादसे को कुछ लोगों ने देखा. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. घटना की सूचना के बाद पुलिस पहुंची. साथ में स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. सभी लोगों ने खाई में उतर कर घायलों को ऊपर लाया. इसके बाद अस्पताल पहुंचाया. यहां बता दें कि नेतरहाट घाटी में गार्डवाल कई जगह टूटा हुआ है. सड़क भी कुछ स्थानों पर धंस रही है. जिससे आए दिन यहां हादसे होते रहते हैं. बड़ी घटनाओं का भी डर बना रहता है.
घटना के बाद मौके पर गुरदरी थाना एवं बिशनपुर थाना प्रभारी सहित समाजसेवी भिखारी भगत पहुंचे. मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा. घटना के बाद ट्रक चालक एवं ग्रामीणों के द्वारा घायलों को निकालने में मदद की गई
Posted By : Guru Swarup Mishra