gumla news, jharkhand news गुमला : जिला स्तरीय स्टीयरिंग सह मॉनिटरिंग कमेटी एवं शिक्षा विभाग से संबंधित योजनाओं के प्रगति की समीक्षा बैठक बुधवार को आइटीडीए भवन सभागार गुमला में हुई. अध्यक्षता उपायुक्त शिशिर कुमार सिन्हा ने की. बैठक में कई प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाये गये. इस पर उपायुक्त ने अनुपस्थित रहने वाले सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछते हुए एक दिन का वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया. वहीं गत वर्ष अक्तूबर से दिसंबर माह तक मध्याह्न भोजन के लिए खाद्यान्न उठाव तथा खाद्यान्न वितरण की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गयी.
इसमें उपायुक्त ने पाया कि कुछ प्रखंडों से अक्तूबर से दिसंबर माह में खाद्यान्न वितरण संबंधी प्रतिवेदन अबतक उपलब्ध नहीं कराया गया है तथा खाद्यान्न का वितरण भी लंबित है. जिस पर उपायुक्त ने संबंधित प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को समय पर खाद्यान्न का वितरण सुनिश्चित करते हुए प्रतिवेदन अविलंब समर्पित करने का निर्देश दिया.
अपर समाहर्ता सुधीर कुमार गुप्ता ने सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को मध्याह्न भोजन को गंभीरता से लेते हुए शत-प्रतिशत वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. वित्तीय वर्ष 2020-2021 में सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त निजी स्कूलों में कक्षा एक से 12वीं में नामांकन के प्रगति की प्रखंडवार समीक्षा की. जिसमें कक्षा पांच से आठ में नामांकन की समीक्षा में वर्ष 2019-20 के लिए निर्धारित लक्ष्य 20606 के विरुद्ध मात्र 16896 नामांकन पाया.
इसी प्रकार वर्ष 2019-20 में कक्षा आठ से नौ में नामांकन के लिए निर्धारित लक्ष्य 14798 के विरुद्ध 31 जनवरी 2021 तक 10786 नामांकन पाया. इस पर उपायुक्त ने इस अंतर को समाप्त करने का निर्देश दिया. कक्षा 11 एवं 12 में पाठ्य पुस्तक वितरण की समीक्षा में उपायुक्त ने पाया कि कुछ प्रखंडों में अबतक पाठ्य पुस्तकों का वितरण नहीं किया गया है. कक्षा नौ से 12 में पोशाक वितरण की समीक्षा उपायुक्त ने पाया कि गुमला, बिशुनपुर, पालकोट एवं बसिया प्रखंडों में निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध शत-प्रतिशत पोशाक वितरण नहीं किया गया है.
उपायुक्त ने 15 दिनों के अंदर शत-प्रतिशत पोशाक वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. इसके अलावा अन्य कार्यों को लेकर दिशा-निर्देश दिया. बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला शिक्षा अधीक्षक सुरेंद्र पांडेय, जिला आपूर्ति पदाधिकारी गुलाम समदानी, डॉक्टर आनंद किशोर उरांव, एडीपीओ पीयूष कुमार सहित विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी व बीआरपी उपस्थित थे.
दो वर्ष से विद्यालयों में नामांकन की स्थिति खराब, रणनीति बना कर नामांकन करें
पाठ्य पुस्तक व पोशाक वितरण में भी विभाग पीछे, 15 दिन में वितरण करने का निर्देश
posted By : Sameer Oraon