गुमला का अलबर्ट एक्का स्टेडियम बना शराबखोरी का अड्डा, होती है मारपीट, खिलाड़ी नहीं कर पा रहे अभ्यास

गुमला शहर के परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम को शरारती तत्वों ने शराब का अडडा बना दिया है. रात होते ही यहां शराबी बैठकर शराब पीते नजर आते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2022 1:29 PM

गुमला : गुमला शहर के परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम को शरारती तत्वों ने शराब का अडडा बना दिया है. रात होते ही यहां शराबी बैठकर शराब पीते नजर आते हैं. शराब पीने के बाद बोतलों को फोड़ दिया जाता है. जिससे सुबह को अभ्यास करने पहुंचने वाले खिलाड़ी घायल हो रहे हैं. बुधवार की रात को स्टेडियम-वन में शराब पीने के बाद दो गुटों में मारपीट की घटना घटी है.

शराब की बोतल फोड़ कर उसी से हमला किया गया है. स्टेडियम के गैलरी में खून के धब्बे बिखरे पड़े हुए हैं. खेल संयोजक कृष्णा उरांव ने कहा कि गुरुवार की सुबह को स्टेडियम पहुंचे तो यहां गैलरी में खून का धब्बा देखा. खिलाड़ी डर से अभ्यास भी नहीं कर पाये. स्टेडियम में अनगिनत शराब की बोतल भी फूटी हुई मिली है. पैर में कांच का टुकड़ा लगने के डर से खिलाड़ियों ने अभ्यास नहीं किया. टूटे हुए कांच के शीशे को खिलाड़ियों ने चुन कर फेंका है.

उन्होंने कहा कि अभी कोरोना संक्रमण है. होटलों में शराब पीने पर रोक है. इसलिए शराबी, शरारती तत्व व असामाजिक किस्म के लोग स्टेडियम को ही अपना अड्डा बना लिये हैं. अगर पुलिस की गश्ती हो तो स्टेडियम में होने वाली घटनाओं को रोका जा सकता है. उन्होंने कहा कि पहले भी इस प्रकार की घटना घट चुकी है. कुछ दिन पुलिस की गश्ती हुई तो घटनाएं रूक गयी थी. परंतु इधर पुन: स्टेडियम में शरारती तत्वों की गतिविधि बढ़ गयी है. पुलिस प्रशासन इस पर रोक लगाये.

Next Article

Exit mobile version