गुमला : अयूब शेख हत्याकांड का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

गुमला पुलिस ने अयूब शेख हत्याकांड का उद्भेदन कर लिया है. पुलिस ने 12 घंटे में आरोपी आजाद बस्ती निवासी मेहंदी हसन उर्फ गोल्डेन को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2023 11:25 PM

गुमला पुलिस ने अयूब शेख हत्याकांड का उद्भेदन कर लिया है. पुलिस ने 12 घंटे में आरोपी आजाद बस्ती निवासी मेहंदी हसन उर्फ गोल्डेन को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया. यह जानकारी देते हुए एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल ने बताया कि 11 दिसंबर को पुलिस को सूचना मिली कि लोहरदगा रोड कुम्हार ढलान में किराये पर रह रहे अयूब शेख की अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या कर दी गयी है. परिजनों के आवेदन पर कांड अंकित कर एसपी के निर्देश पर टीम का गठन कर छापेमारी की गयी, जिसमें संदेह के आधार पर मृतक के बगल के कमरे में रह रहे किरायेदार मेहंदी हसन उर्फ गोल्डेन (25) को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. उसने बताया कि मेरे घर से अयू शेख द्वारा 40 हजार रुपये की चोरी कर ली गयी था, जिसे मैं बार-बार मांग रहा था. परंतु नहीं देने पर मैंने गुस्से में आकर क्रिकेट के बल्ला से मार कर रविवार की रात घायल कर दिया. साथ ही उसके ऊपर पानी डाल दिया.

फिर अभियुक्त पुलिस से बचने के लिए उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला टेंपो से ले गया, वहां पहुंचाकर फरार हो गया व अपने घर आकर पहने हुआ कपड़े को पानी में डाल दिया. वहीं अन्य समान को मृतक के रूम में आग के हवाले कर दिया. क्रिकेट का बल्ला को अपने घर के बाथरूम के ऊपर ऊपर फेंक दिया. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर अभियुक्त द्वारा घटना के समय पहना हुआ कपड़ा व क्रिकेट बल्ला को बरामद कर लिया है व आरोपी को जेल भेज दिया. छापेमारी में थानेदार विनोद कुमार, एसआइ सुदामा राम, एसआइ विवेक चौधरी, एसआइ मो मोज्जमिल, एसआइ दीपक कुमार रौशन, एसआइ इंद्रजीत कुमार आदि शामिल थे.

Also Read: गुमला में अपराधियों ने झोपड़ीनुमा ग्रीन होटल में लगायी आग, दो युवक पुलिस हिरासत में

Next Article

Exit mobile version