गुमला : मानसून की बारिश में ध्वस्त हो गया नाले पर बना पुल, अब स्टेशन जाना मुश्किल
गुमला जिले में मानसून की बारिश होते ही एक पुल ध्वस्त हो गया. यह पुल कामडारा प्रखंड के बरदा नाला पर बना था. इसकी वजह से लोगों का स्टेशन जाना मुश्किल हो गया है. इसी पुल को पार करके लोग पोकला स्टेशन जाया करते थे.
मानसून की बारिश में गुमला जिले के कामडारा प्रखंड के बरदा नाला पर बना पुल ध्वस्त हो गया है. पुल ध्वस्त होने से कुदा मिशन से पोकला रेलवे स्टेशन जाने वाली कच्ची पथ का संपर्क कट गया है. प्रखंड क्षेत्र के कुदा मिशन से पोकला रेलवे स्टेशन जाने वाली कच्ची सड़क को जोड़ने के लिए बरदा नाला पर पुल बना था. चार साल पहले क्षतिग्रस्त हो गया था. यह अब पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है.
चार साल पहले ढहा पिलर और स्लैब
ग्रामीणों ने बताया कि चार वर्ष पहले पुल के स्लैब और एक पिलर ढह गया था. लोग जान हथेली पर रखकर साइकिल व बाइक पार करते थे. लोगों ने कई बार पुल की मरम्मत की मांग की. लेकिन, प्रशासन व जनप्रतिनिधियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. बारिश का मौसम आया और दो-तीन दिन की बारिश में ही पूरा पुल ध्वस्त हो गया.
30 साल पहले हुआ था पुल का निर्माण
ग्रामीणों का कहना है कि करीब 30 वर्ष पहले पुल का निर्माण हुआ था. नये पुल के निर्माण में जनप्रतिनिधियों की कोई दिलचस्पी नहीं है. गुमला के सांसद सुदर्शन भगत, विधायक जिग्गा सुसारन होरो, जिप सदस्य दीपक कंडुलना से इसकी मरम्मत कराने या नया पुल बनवाने की मांग की गयी, लेकिन किसी ने इसकी पहल नहीं की.
ग्राम पंचायत से नहीं हो सकता पुल का निर्माण
मुखिया बिनिता तोपनो ने कहा कि ग्राम पंचायत से इस पुल का निर्माण नहीं हो सकता. इसके निर्माण में करोड़ों रुपये खर्च होंगे. ग्रामीणों की समस्या यह है कि इस पुल से अब फोर व्हीलर पार नहीं हो सकते. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इस पुल का निर्माण करवाया जाये, ताकि कुदा मिशन बंगला से बरदा टोली होते हुए लोग आसानी से पहले की तरह पोकला रेलवे स्टेशन की ओर जा सकें.
डुमरडीह में पुल अधूरा, तीन पंचायत के लोग परेशान
उधर, डुमरडीह पंचायत के मुर्गानाला नदी पर एक पुल बन रहा था. किन्हीं कारणों से पुल का निर्माण रुक गया. तब से पुल अधूरा ही है. इसके निर्माण की पहल किसी ने नहीं की. यह पुल बन जाये, तो तीन पंचायतों के लोगों को सहूलियत होगी. इससे गुमला प्रखंड के टोटो, डुमरडीह व घटगांव पंचायत की दूरी कम हो जायेगी.