Jharkhand news: गुमला शहर स्थित ललित उरांव बस पड़ाव का सुंदरीकरण होगा. झारखंड का पहला बस पड़ाव गुमला में होगा, जहां एक साथ सभी प्रकार की सुविधा होगी. इसे झारखंड राज्य का मॉडल बस पड़ाव बनाने की योजना है. इसके लिए नगर परिषद, गुमला ने विशेष योजना बनायी है. मार्केट कॉम्पलेक्स, पीसीसी सड़क, टिकट काउंटर रूम, छोटा दुकान, रेस्ट हाउस, शौचालय भवन बनेगा. पूरे बस पड़ाव की चाहरदीवारी की जायेगी. बिजली की समुचित व्यवस्था होगी. पूरे बस पड़ाव में हाईमास्ट लाइट व सोलर स्ट्रीट लाइट लगेगा. ताकि शाम होते ही पूरा बस पड़ाव रोशन से जगमग होगा. बस पड़ाव के सुंदरीकरण में करीब तीन करोड़ 43 लाख 97 हजार रुपये का खर्च आयेगा.
बस पड़ाव को सुंदर बनाने में गुमला के एसडीओ सह नगर परिषद के प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी रवि आनंद लगे हुए हैं. स्थानीय लोगों की शिकायत और बस पड़ाव की समस्या को देखते हुए एसडीओ रवि आनंद ने बस पड़ाव का क्लेवर चेंज करने की प्लानिंग बनाये हैं. संभावत: नये वर्ष 2022 में बस पड़ाव के सुंदरीकरण का काम शुरू हो जायेगा.
अभी बस पड़ाव की व्यवस्था कुछ खास नहीं है. वर्षों पहले बने दुकान जर्जर हो गया है. शौचालय भवनों की स्थिति ठीक नहीं है. शाम होते ही अंधेरा हो जाता है. लाइट की समुचित व्यवस्था नहीं है. बारिश के दिनों में जलजमाव हो जाता है. जिससे लोगों को परेशानी होती है. यहां ठहरने की व्यवस्था नहीं है. लंबे समय से रेस्ट हाउस की मांग हो रही थी. एक जगह सभी प्रकार की दुकान लगाने के लिए मार्केट कॉम्पलेक्स नहीं था.
Also Read: गुमला में कांग्रेसी कार्यकर्ता की हत्या, आक्रोशितों ने घंटों रांची-छत्तीसगढ़ मुख्य मार्ग किया जाम
नगर परिषद के कई कार्यपालक पदाधिकारी आये और गये, लेकिन किसी ने बस पड़ाव की समस्या दूर करने की पहल नहीं की. इधर, 10 माह पहले नगर परिषद का प्रभार एसडीओ रवि आनंद को मिला तो उन्होंने बस पड़ाव की समस्या दूर करने के लिए प्लानिंग की. जिसपर जल्द काम शुरू होगा.
ललित उरांव बस पड़ाव से करीब 160 बसें छूटती है. यह बसें झारखंड के विभिन्न जिलों के अलावा छत्तीसगढ़, बिहार, ओड़िशा तक जाती है. बंगाल तक बस चलने की योजना है. इसके अलावा सैंकड़ों छोटी गाड़ी भी बस पड़ाव से छूटती है जो लोकन चलती है. अभी यहां बसों व अन्य गाड़ियों को जहां तहां खड़ी की जाती है. परंतु जैसे ही बस पड़ाव की व्यवस्था में सुधार होगा. यहां हर जिला व राज्य के लिए अलग-अलग स्थानों पर बसों को खड़ी की जायेगी. जिससे यात्री सुविधा के अनुसार बस पकड़ सके.
मार्केट कॉम्पलेक्स 55 लाख 83000 हजार रुपये, पीसीसी सड़क 45 लाख 58000 हजार रुपये, रेस्ट हाउस एक करोड़ 66 लाख, शौचालय भवन 10 सीटर 31 लाख रुपये की लागत से, टिकट काउंटर, छोटा दुकान, हाईमास्ट लाइट व सोलर लाइट का निर्माण 35 लाख 56 हजार रुपये की लागत से होगा. इसके अलावा सुरक्षा के लिए 10 लाख रुपये की लागत से बस पड़ाव का चाहरदीवारी भी किया जायेगा.
Also Read: Jharkhand News: नये साल में पिकनिक मनाने आइए पंपापुर,पर्यटकों का मन मोहते हैं सुग्रीव गुफा व गोबर सिल्ली पहाड़
इस संबंध में एसडीओ सह नगर परिषद के प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी रवि आनंद ने कहा कि ललित उरांव बस पड़ाव को सुंदर, आकर्षक व उपयोगी बनाया जायेगा. इसके लिए यहां कई विकास के काम होंगे. कई योजनाओं पर टेंडर निकाला गया है. टेंडर फाइनल होते ही काम शुरू कर दिया जायेगा. दो माह के अंदर काम शुरू होगा. रेस्ट हाउस के लिए जल्द टेंडर निकाला जायेगा.
रिपोर्ट: दुर्जय पासवान, गुमला.