Loading election data...

चैनपुर में कुछ इस अंदाज में हुआ टीकाकरण, सड़क के किनारे व बाजार में सब्जी बेचने वालों के पास पहुंचना शुरू किया प्रशासन

सब्जी बेचने वाले जो भी किसान टीका नहीं लिये हैं. उन्हें टीका लगवा रहे हैं. प्रखंड के 10 पंचायतों में कैंप लगाया गया. जहां सभी पंचायत में टीकाकरण का कार्य किया गया. मोबाइल वैन के माध्यम से बैंक ऑफ इंडिया चैनपुर के बगल में कैंप लगाया गया. कैंप में बामदा में 30, बेंदोरा में 10,

By Prabhat Khabar News Desk | June 7, 2021 2:03 PM

चैनपुर : चैनपुर प्रखंड प्रशासन ने कोरोना टीका देने के लिए अलग अंदाज अपनाया है. अब प्रशासन सड़क के किनारे व बाजार में सब्जी बेचने वालों के बीच पहुंचना शुरू कर दिया है. सब्जी बेचनेवालों को उन्हीं के दुकान में बैठाकर कोरोना टीका दिया जा रहा है. खुद बीडीओ डॉ शिशिर कुमार सिंह व थाना प्रभारी अमित चौधरी लोगों के बीच स्वास्थ्यकर्मियों को लेकर जा रहे हैं.

सब्जी बेचने वाले जो भी किसान टीका नहीं लिये हैं. उन्हें टीका लगवा रहे हैं. प्रखंड के 10 पंचायतों में कैंप लगाया गया. जहां सभी पंचायत में टीकाकरण का कार्य किया गया. मोबाइल वैन के माध्यम से बैंक ऑफ इंडिया चैनपुर के बगल में कैंप लगाया गया. कैंप में बामदा में 30, बेंदोरा में 10,

छिछवानी में 10, लूथेरान हाई स्कूल में 80, रामपुर में 61, मालम में 20, कातिंग में 11, जनावाल में 40, बरवे नगर में 10, बारडीह में 20 तथा मोबाइल वैन द्वारा बैंक ऑफ इंडिया के पास पर्यवेक्षक रामकृष्ण ओहदार व थानेदार के सहयोग से 100 लोगों को टीकाकरण कराया गया. इस तरह कुल 400 लोगों का टीकाकरण किया गया. बीडीओ शिशिर कुमार सिंह ने कहा कि रविवार को 22 जगहों में कैंप लगाया गया.

Next Article

Exit mobile version