नये साल में गुमला शहर का होगा कायाकल्प, 5 करोड़ से बनेगी सड़क व नाली

New year 2021, Jharkhand news, Gumla news, गुमला : नये साल 2021 में गुमला शहर का कायाकल्प होगा. जिस मुहल्ले में नाली, सड़क, पुलिया एवं गार्डवाल की जरूरत है. उन मुहल्लों में विकास के काम होंगे. इसके लिए नगर परिषद गुमला ने प्लान बनाया है. जिन मुहल्लों में नाली, सड़क एवं गार्डवाल की जरूरत है. उसकी सूची तैयार है. टेंडर प्रक्रिया पूरी करने के बाद नये साल में सड़क, नाली एवं गार्डवाल का निर्माण की जायेगी. नगर परिषद ने करीब 5 करोड़ रुपये की योजना तैयार की है. इन 5 करोड़ से 8 सड़क, नाली एवं गार्डवाल का निर्माण करना है. इसके अलावा अलग से कई छोटे काम है. जिसपर नगर परिषद काम करने वाली है. इसके अलावा शहर को सुंदर बनाने के लिए कई अन्य योजनाएं भी तैयार की गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2020 8:51 PM
an image

New year 2021, Jharkhand news, Gumla news, गुमला : नये साल 2021 में गुमला शहर का कायाकल्प होगा. जिस मुहल्ले में नाली, सड़क, पुलिया एवं गार्डवाल की जरूरत है. उन मुहल्लों में विकास के काम होंगे. इसके लिए नगर परिषद गुमला ने प्लान बनाया है. जिन मुहल्लों में नाली, सड़क एवं गार्डवाल की जरूरत है. उसकी सूची तैयार है. टेंडर प्रक्रिया पूरी करने के बाद नये साल में सड़क, नाली एवं गार्डवाल का निर्माण की जायेगी. नगर परिषद ने करीब 5 करोड़ रुपये की योजना तैयार की है. इन 5 करोड़ से 8 सड़क, नाली एवं गार्डवाल का निर्माण करना है. इसके अलावा अलग से कई छोटे काम है. जिसपर नगर परिषद काम करने वाली है. इसके अलावा शहर को सुंदर बनाने के लिए कई अन्य योजनाएं भी तैयार की गयी है.

गंदगी से जैविक खाद बनेगा

शहर को साफ- सुथरा रखने के लिए बरिसा टोंगरी में मल- मूत्र का कूड़ा- कचरा का निस्तारण किया जायेगा. साथ ही गंदगी से जैविक खाद भी बनाने की योजना है. इसपर नये साल में काम होगा. 3 करोड़ 13 लाख 45 हजार रुपये की लागत से फिकल ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण होगा. इस प्लांट में मल- मूत्र का डिस्पोजल कर जैविक खाद तैयार किया जायेगा.

Also Read: झारखंड में मनरेगा के जॉब कार्डधारियों का सही तरीके से नहीं हो रही इंट्री, करीब 3 लाख ट्रांजेक्शन फेल, मजदूर परेशान
नये साल में शहर में होंगे कई विकास कार्य : अनंत खलखो

गुमला नगर परिषद के सिटी मैनेजर अनंत खलखो ने कहा कि गुमला शहर के लिए कुछ प्लान बन गया है. कुछ प्लान पर काम चल रहा है. वर्ष 2021 में गुमला शहर में कई विकास के काम होंगे, जिसका सीधा लाभ आम जनता को मिलेगा.

2021 में बनने वाली सड़क व नाली :

योजना का नाम : लागत (राशि)
वार्ड 6 में बगबाना से करंजटोजी तक गार्डवाल निर्माण : 55,73,148
वार्ड 19 में सती मंदिर से श्मशान घाट तक रोड व पुलिया : 96,71,100
वार्ड 10 में आलोक कबाड़ी के घर से शहजाद के घर तक नाली : 32,33,881
वार्ड 9 में लाइल मेडिकल से शमशेर किराना दुकान तक नाली : 53,33,952
वार्ड 21 में शिशु मंदिर से पालकोट रोड तक कालीकरण सड़क : 53,35,722
वार्ड 8 में टावर चौक से पुग्गू पुल सिसई रोड तक नाली : 97,37,057
वार्ड 12 में लोहरदगा रोड पुल से चेटर तक गार्डवाल निर्माण : 65,31,082
वार्ड 15 में टावर चौक से थाना चौक तक आरसीसी नाली : 43,89,910

Posted By : Samir Ranjan.

Exit mobile version