गुमला में कांग्रेस का भारत जोड़ो यात्रा संपन्न, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर बोले-मोदी काल में देश टूट रहा
पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में नफरत चरम पर है. महंगाई चरम पर है. बेरोजगारी चरम पर है. इन सभी वजहों से कहीं न कहीं देश टूट रहा है. उक्त बातें झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने सोमवार को तेलंगा खड़िया स्टेडियम गुमला में कही.
Congress Bharat Jodo Yatra: पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में नफरत चरम पर है. महंगाई चरम पर है. बेरोजगारी चरम पर है. इन सभी वजहों से कहीं न कहीं देश टूट रहा है. इस टूटते हुए देश को जोड़ने के लिए राहुल गांधी द्वारा काश्मीर से कन्याकुमारी 3500 किमी तक भारत जोड़ो यात्रा की जा रही है. उक्त बातें झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने सोमवार को तेलंगा खड़िया स्टेडियम गुमला में कही. वे कांग्रेस के भारत जोड़ो यात्रा कार्यक्रम में शामिल होने आये थे.
प्रधानमंत्री से झारखंड की जनता नाखुश है : सुखदेव
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व विधायक सुखदेव भगत ने कहा कि झारखंड में नफरत का जो सिलसिला चला है. उसे हम भारत जोड़ों यात्रा से भाईचारगी में बदलेंगे. झारखंड के कार्यकर्ता भी राहुल गांधी के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं. जनता पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यों को देख रही है. जनता पीएम मोदी को पसंद नहीं कर रही है. आने वाला समय कांग्रेस का है. कार्यकर्ता कमर कस लें और जी-जान से चुनाव की तैयारी में लग जाये.
हम जाये तो जुट जाये वतन : सुबोधकांत सहाय
पूर्व केंद्रीय मंत्री सह प्रदेश संयोजक सुबोधकांत सहाय ने कहा कि एक तेरा कदम-एक मेरा कदम, मिल जाये अगर तो जुट जाये वतन. भारत जोड़ों यात्रा झारखंड राज्य में एक बहुत ही महत्वकांक्षी कार्यक्रम के तौर पर चल रहा है. सूबे के 81 विधानसभाओं के 5500 पंचायतों को भारत जोड़ों यात्रा के तहत अपने कदम से नापने का काम करेंगे.
देश की जनता का हाल बेहाल है : बंधु तिर्की
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में देश की जनता का हाल बेहाल है. देश में बेरोजगारी और भूखमरी की समस्या है. महंगाई इतनी कि गरीबों को दो वक्त की रोटी भी नसीब नहीं हो रही है. यदि ऐसी ही स्थिति रही तो जल्द ही देश में अराजकता का माहौल रहेगा.
कार्यक्रम में मौजूद लोग
कार्यक्रम में ओड़िशा राज्य के प्रभारी अभिनव सिद्धार्थ, कला-संस्कृति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष भानुप्रताप बड़ाइक, पूर्व विधायक बैरागी उरांव, नवनियुक्त जिला अध्यक्ष चैतु उरांव, पूर्व जिला अध्यक्ष रोशन बरवा, आलोक कुमार साहू, संगीता जायसवाल, पतितपावन शाही, बॉबी भगत, रमेश कुमार चीनी, अकील रहमान, पीके दत्ता, माणिकचंद साहू, आशिक अंसारी, मोहम्मद कलाम, अमृता भगत, मोख्तार आलम, चुमनू उरांव, जेराल्ड संजय बाड़ा, कृष्णा उरांव, आजाद अंसारी, अलबर्ट तिग्गा, मो मोख्तार, खालिद शाह, मो गुलाम सहित काफी संख्या में कांग्रेसी मौजूद थे. मंच का संचालन राजनील तिग्गा ने किया.
भीड़ नहीं जुटा पायी कांग्रेस
गुमला में कांग्रेस ने जिला स्तरीय पदयात्रा की. लेकिन भीड़ नहीं जुटा पायी. पदयात्रा में कम से कम पांच हजार भीड़ जुटाने की तैयारी थी. पर तीन से साढ़े तीन से चार सौ भीड़ ही जुटा पायी. कुर्सियां खाली रह गयी. खाली कुर्सियों को मंच के एक कोने पर सजाकर रख दिया गया था. साथ ही पदयात्रा में कांग्रेस का जोश व उत्साह भी फीका नजर आया.
रिपोर्ट : जगरनाथ पासवान, गुमला