गुमला : गुमला जिले के लिए अच्छी खबर है. जिस तेजी से कोरोना मरीज मिल रहे हैं. उसी तेजी से मरीज स्वस्थ भी हो रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार (21 अप्रैल 11 बजे तक) गुमला जिले में दो हजार 729 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और सभी अपने घर में बेहतर तरीके से रह रहे हैं. हालांकि अभी भी गुमला जिले में 630 लोग कोरोना से संक्रमित हैं. जिनका इलाज डॉक्टरों की निगरानी में चल रहा है. सरकारी रिपोर्ट के अनुसार गुमला जिले में एक साल में अब तक 13 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.
गुमला विधायक भूषण तिर्की ने कहा कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर से लोग डरे हुए हैं. जिस तेजी से कोरोना बढ़ा है. सभी को इससे बचने की जरूरत है. प्रशासन की पहल से सभी मास्क पहनने लगे हैं. सामाजिक दूरी का पालन करने की आदत लोग डाल रहे हैं. परंतु कुछ जगह देखा जा रहा है. या फिर सोशल मीडिया में जिस प्रकार की बातें रखी जा रही है. इससे स्वस्थ व्यक्ति भी डर जा रहा है. डर से ही कोरोना बढ़ रहा है. इसलिए लोगों से अपील है. कोरोना को ज्यादा डरावना न बनाये. प्रयास करें. लोगों तक पॉजिटिव बातें पहुंचे. ताकि लोग कोरोना महामारी से बच सके.
Posted By : Sameer Oraon