Gumla Coronavirus Update : गुमला में 200 के पार हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या, मास्क जांच में भी आयी तेजी, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

सरकार ने यह गाइड लाइन लोगों को कोरोना महामारी से बचाने के लिए बनाया है. हालांकि, गुमला में सरकार के गाइड लाइन का पालन हो रहा है. रात आठ बजे के बाद सभी दुकानें स्वत: बंद हो जाती है. प्रशासन को भी ज्यादा कड़ाई करने की जरूरत नहीं पड़ रही है. लोग खुद अपनी सुरक्षा के लिए दुकानें बंद कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | April 12, 2021 12:31 PM

Coronavirus Latest News Gumla गुमला : गुमला के लोग अलर्ट हो जाये. रात आठ बजे के बाद दुकानें बंद हो जाती है. इसलिए कोई जरूरत का समान खरीदना है, तो रात आठ बजे के पहले खरीद ले. आठ बजे के बाद आपको सिर्फ दवा की दुकान ही खुली मिलेगी. यह सिलसिला अभी 30 अप्रैल तक रहेगा. यह राज्य सरकार का गाइड लाइन है.

सरकार ने यह गाइड लाइन लोगों को कोरोना महामारी से बचाने के लिए बनाया है. हालांकि, गुमला में सरकार के गाइड लाइन का पालन हो रहा है. रात आठ बजे के बाद सभी दुकानें स्वत: बंद हो जाती है. प्रशासन को भी ज्यादा कड़ाई करने की जरूरत नहीं पड़ रही है. लोग खुद अपनी सुरक्षा के लिए दुकानें बंद कर रहे हैं.

यहां बता दें कि गुमला जिला में तेजी से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. इधर, पांच दिनों से हर दिन 30 से 40 लोग कोरोना से संक्रमित मिल रहे हैं. फिलहाल में गुमला जिले में कोरोना संक्रमण का एक्टिव केस 200 से पार हो गया है. जिस प्रकार तेजी से कोरोना बढ़ रहा है. लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.

मास्क जांच में तेजी आयी

कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए गुमला जिले में मास्क चेकिंग तेज कर दी गयी है. वहीं सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने वालों को भी फटकार लगाया जा रहा है. अभी तक के जांच में थानेदार, बीडीओ व सीओ की भूमिका अहम देखी जा रही है. सभी ब्लॉक के अधिकारी मास्क जांच में लगे हुए हैं. जो मास्क नहीं पहन रहे हैं. उन्हें फटकार लगाया जा रहा है. जुर्माना भी वसूला जा रहा है.

कोरोना महामारी अपडेट

अबतक कोरोना पॉजिटिव मरीज : 2676

अबतक ठीक हुए मरीजों की सं : 2456

वर्तमान में पॉजिटिव मरीजों की सं : 210

कोरोना से मरे मरीजों की संख्या : 10

रिपोर्ट : 11 अप्रैल सुबह 11 बजे तक का है.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version