बिशुनपुर काशीनाथ महतो की मौत पर डॉक्टर की रिपोर्ट पर सवाल, पहले बताया कोरोना बाद में कहा हार्ट अटैक

जहां डॉ आशुतोष द्वारा सीएस को प्रेषित पत्र के पत्रांक संख्या 741 दिनांक 19 मई 2021 को काशीनाथ महतो की मौत का कारण कोविड-19 (कोरोना) बताया गया है. जिसके उपरांत प्रेषित पत्र के पत्रांक संख्या 742 दिनांक 22 मई 2021 के द्वारा सीएस को पत्र प्रेषित कर डॉक्टर के द्वारा बताया गया कि काशीनाथ महतो की मौत हार्ट अटैक से हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 7, 2021 12:40 PM

गुमला : बिशुनपुर प्रखंड में काशीनाथ महतो की मौत पर डॉक्टर की रिपोर्ट पर सवाल खड़ा हो गया. डॉक्टर ने पहले कहा कि काशीनाथ की मौत कोरोना से हुई है. बाद में अचानक रिपोर्ट बदल दिया गया और कहा गया कि काशीनाथ की मौत हार्ट अटैक से हुई है. इसकी पुष्टि सामुदायिक स्वास्थय केंद्र बिशुनपुर के चिकित्सा प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह द्वारा सीएस गुमला को प्रेषित पत्र में की गयी है.

जहां डॉ आशुतोष द्वारा सीएस को प्रेषित पत्र के पत्रांक संख्या 741 दिनांक 19 मई 2021 को काशीनाथ महतो की मौत का कारण कोविड-19 (कोरोना) बताया गया है. जिसके उपरांत प्रेषित पत्र के पत्रांक संख्या 742 दिनांक 22 मई 2021 के द्वारा सीएस को पत्र प्रेषित कर डॉक्टर के द्वारा बताया गया कि काशीनाथ महतो की मौत हार्ट अटैक से हुई है.

जबकि प्राप्त साक्ष्य के अनुसार काशी महतो का कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव डिटेक्ट हुई थी. जिसका प्रमाण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कोरोना जांच लैब के रजिस्टर में क्रम संख्या 3726 आईडी नंबर 228650 में जांचकर्ता के हस्ताक्षर सहित प्रमाण है. उक्त प्रेषित पत्र को देखते हुए यह प्रतीत होता है कि काशीनाथ महतो की मौत कोविड-19 के कारण हुई.

जबकि दूसरी रिपोर्ट में हार्ट अटैक से दिखाया जा रहा है. जिससे सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि बिशुनपुर प्रखंड में लोगों की कोरोना से मौत होती गयी. परंतु कोरोना से मौत का आंकड़ा को यहां छिपाया गया. यहां तक कि कसमार इलाके में कई लोगों की मौत कोरोना जैसे लक्षण से हुई. परंतु बिशुनपुर सीएचसी द्वारा कोरोना जांच नहीं की गयी. जब लोग मरने लगे, तो स्वास्थ्य विभाग ने जांच की. जांच रिपोर्ट में सभी की मौत को अलग-अलग बीमारी से दिखाया गया.

इधर, काशीनाथ महतो के पुत्र बबलू महतो ने बताया कि मेरे पिता की मौत कोरोना से हुई है. सांस लेने में दिक्कत होने के बाद ऑक्सीजन चढ़ाया गया था. इसके बाद भी मेरे पिता की मौत हो गयी थी. डॉ आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि काशीनाथ महतो की मौत की जानकारी कैसे हुई थी. यह मेरी याददाश्त में नहीं आ रही है. रिपोर्ट देखने के बाद ही बता सकता हूं.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version