गुमला : भाकपा माओवादी गिरफ्तार, नक्सलियों तक विस्फोटक पहुंचाने और लेवी वसूलने का काम करता था परवेज

नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में गुमला पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है. गुमला थाना के टोटो गांव निवासी परवेज आलम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 10, 2023 1:15 AM
an image

नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में गुमला पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है. गुमला थाना के टोटो गांव निवासी परवेज आलम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. परवेज आलम नक्सली समर्थक है. सक्रिय रूप से भाकपा माओवादी के लिए काम करता है. नक्सलियों तक विस्फोटक व जरूरत की सामग्री पहुंचाने के अलावा लेवी वसूलने का भी काम करता है. लेवी का पैसा वसूलने के बाद परवेज उन पैसों को नक्सली कमांडरों तक पहुंचाता है. शनिवार को गुमला के एसपी हरविंदर सिंह ने अपने कार्यालय परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में पूरे मामले की जानकारी दी. एसपी ने बताया कि पुलिस को गुप्ता सूचना मिली थी की परवेज आलम संवेदकों को डरा धमकाकर नक्सलियों के लिए लेवी वसूलने का काम करता था और पूर्व में भी इसका आपराधिक इतिहास रहा है. उक्त नक्सली समर्थेक परवेज आलम गिरफ्तारी के डर से छिपते फिर रहा है. परवेज को पकड़ने के लिए कुरूमगढ़ थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया. पुलिस ने रणनीति के तहत परवेज आलम को गिरफ्तार किया. एसपी ने कहा है कि गिरफ्तार नक्सली समर्थक नक्सलियों को विस्फोटक पदार्थ पहुंचाने, लेवी वसूलने, राशन पहुंचाने के अलावा पुलिस गतिविधियों की सूचना देने का काम करता था. गिरफ्तार समर्थक के खिलाफ कुरूमगढ़, गुमला और घाघरा में एक-एक मामले दर्ज है. नक्सलियों के गिरफ्तार अभियान में कुरूमगढ़ थाना प्रभारी नितिश कुमार, पुअनि अमर पोददार, पुलिस जवान व सैट-13 के जवान शामिल थे.

नक्सली को पुन: मजबूत करने की पहल थी

परवेज आलम लगातार नक्सलियों के संपर्क में था. साथ ही कुरूमगढ़ इलाके में नक्सलियों को पुन: पनपने के लिए यह प्रयास कर रहा था. नक्सलियों तक सूचना पहुंचाने के अलावा हर एक नक्सली को आपस में जोड़कर रखने का काम परवेज करता था.

Also Read: गुमला : चाकू मारकर युवक को किया घायल

Exit mobile version